पलामू - हीटवेव यानी लूक की वजह से कई लोगों की जान भी चली जा रही है. सैकड़ों लोग बीमार पड़ रहे हैं. झारखंड की बात करें तो कई जिलों में तापमान काफी ऊंचा हो गया. पारा अधिक होने की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं. लू की चपेट में आ रहे हैं. डॉक्टरों की सलाह है कि लोग पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक जरूरी ना हो तो घर से बाहर नहीं निकलें.
सन स्ट्रोक से लोग पड़ रहे बीमार
29 मई को भी पलामू, गढ़वा और चतरा में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी. पलामू में 47.8 डिग्री सेल्सियस था. 30 मई को भी आलम यही रहा. पलामू में गुरुवार यानी 30 मई को तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस रहा. ताजा जानकारी को अनुसार पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत हो गई है. मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विकास कुमार ने दो लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी मौत हो गई. इसके अलावा पाटन के मुनेश्वर की मौत भी लू लगने से हो गई. इसके अलावा कानपुर से किसी विशेष काम से आने वाले अनिल अवस्थी को भी लू लग गई. वे रेलवे स्टेशन पर बेहोश होकर गिर पड़े थे. उन्हें जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उनकी मौत हो गई.
डॉक्टर ने क्या कहा जानिए
जिस प्रकार से तापमान बढ़ा है और लोग बीमार पड़ रहे हैं , ऐसे में एहतियात बरतने की जरूरत है. देश के कई राज्यों में लू की चपेट में आने से लोगों की मौत हो रही है. राजस्थान में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है. पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने कहा के लोगों को कड़ी धूप में निकलने से परहेज करने की कोशिश जरूर करनी चाहिए. खास तौर पर बच्चे और बूढ़ों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है पानी का सेवन लगातार करते रहें.
4+