गोड्डा(GODDA): लोकतंत्र का महापर्व अपने अंतिम दौर में पहुँच गया और इस अंतिम दौर में सभी प्रत्याशी जोर आजमाईश में पसीना बहाने में लगे हैं. प्रचार प्रसार के दौरान सभी प्रत्याशी अपने अपने विरोधियों के विरोध में तीखे शब्द बाण का भी इस्तमाल करने से नही चुकाते. इन सबके अलावे जीत के लिए और मतदाताओं को अपने पक्ष में करने को लेकर हर प्रकार के हथकंडे भी अपनाए जाते हैं .
निरहुआ और आम्रपाली के रोड शो में जबरन घुसाया गया प्रचार वाहन ,बज रहा था गाना
मंगलवार को भाजपा के प्रत्याशी निशिकांत दुबे के पक्ष में भाजपा सांसद दिनेश लाल निरहुआ, आम्रपाली दुबे के संग रोड शो करने पहुंचे थे. पहले जिले के पथरगामा ब्लाक में रोड शो के बाद गोड्डा के शहरी क्षेत्र में रोड शो पहुंचा. मगर इस रोड शो में एक ऐसी घटना हुई जिससे माहौल अशांत होते होते बच गया. रोड शो के दौरान विपक्षी इंडिया गठबंधन की प्रचार गाडी काफिले के बीच में जबरन घुसा दिया गया .उस प्रचार वाहन पर काफी तेज आवाज में प्रदीप यादव के पक्ष में गाने बज रहे थे .
रौतारा में भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा ख़ासा रोष
रोड शो के काफिले के बीच इंडिया गठबंधन का प्रचार वाहन के जबरन घुसाए जाने के बाद कई भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी रोष देखने को मिला. मगर सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम को देखकर किसी भी कार्यकर्ता ने इस घटना का विरोध तो नही किया मगर कई के मुंह से अप्शब्द जरुर निकल रहे थे. कार्यकर्ताओं का कहना था कि ऐसी घटना को अंजाम देकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया, ताकि कोई विरोध को और इसका फायदा गठबंधन उठायें .
बहरहाल राजनीति के दंगल में कई तरह के दाँव पेंच खेले तो जाते हैं मगर ऐसी घटनाओं से अगर बात बिगडती तो फिर शहर की विधि व्यवस्था पर इसका असर जरुर पड़ता जो किसी के लिए लाभदायक नहीं होता.
रिपोर्ट: अजीत, गोड्डा
4+