देवघर (DEOGHAR) : देवघर में जमीन विवाद के कारण खूनी संघर्ष, मारपीट का मामला आम हो गया है.आये दिन जिला के किसी न किसी क्षेत्र से दो पक्षों समेत कई लोगों के बीच मारपीट का मामला सामने आते रहता है.ताज़ा मामला देवघर के मधुपुर का है जहां दो पक्ष के बीच जमकर मारपीट की गई है. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में हो रहा है.
जबरन जमीन घेरने पर हुआ विवाद
मामला मधुपुर थाना क्षेत्र के कुशमाहा का है.जहां जमीन का जबरन घेराबंदी करने पर स्थानीय अमृत आनंद द्वारा विरोध किया गया.आनंद का कहना है कि उसकी जमीन पर जबरदस्ती कारू शेख,ताहिर,फिरोज इत्यादि घेर रहे थे.इसका विरोध करने पर कारू शेख और इसके आदमियों ने लाठी डंडे और रॉड से पिटाई शुरू कर दी.जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.किसी तरह वहां से भाग कर वह थाना पहुँचा और इस पूरा घटनाक्रम की लिखित शिकायत की. फिलहाल पुलिस ने शिकायत मिलते ही घटना की जांच में जुट गई है.इधर घायल अमृत आनंद का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा
4+
Bihar news:सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बार बिहार के सभी प्रखंड मे डिग्री कॉलेज खोलने का काम किया जाएगा.2005 से 2020 तक सरकारी नौकरी पांच लाख से अधिक दी गई.आगामी विधानसभा चुनाव से पहले महीने में 12 लाख लोगों को नौकरी और 38 लाख रोजगार देने का काम नीतीश सरकार करेगी
सूत्र बताते हैं कि इस कदम का उद्देश्य न सिर्फ झारखंड मुक्ति मोर्चा को दूसरे राज्यों में तेजी से विस्तार देना है,
Bihar News:सीएम हाउस का घेराव करने निकले कांग्रेसियों को राजपुल के पास रोक दिया गया है.बता दे प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कन्हैया कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.इस प्रदर्शन में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस की राष्ट्रीय सुप्रिया श्रीनेत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं.सचिन पायलट ने कहा कि, नीतीश जी को अगर मोदी को समर्थन देना ही था, तो बिहार के नौजवानों के लिए 10-20 लाख नौकरी मांग लेते,हमें बुरा नहीं लगत.
झारखंड में जमीन के लिए खून की नदियां बहती है. जमीन का टुकड़ा यही रह जाता है पर कई लोगों की जान चली जाती है. राजधानी रांची में ऐसे कई मामले हाल के दिनों में सामने आए जिससे पूरा शहर थर्रा उठा.
Prashant kishore news:आज प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में बिहार बदलाव रैली कर रहे हैं.रैली के पहले PK अपने कार्यकर्ताओं को रैली के लिए टिप्स दे रहे थे. इसी दौरान PK उन्हें समझा रहे हैं कि रैली के पहले किसी को गांजा नहीं पीना है
झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षकों के सतत क्षमता विकास और उनके प्रोफेशनल डेवलपमेंट को लेकर बड़ी पहल की गयी है. पूरे राज्य भर में 24 से 28 अप्रैल तक "टीचर्स नीड असेसमेंट" यानी TNA का आयोजन किया जाएगा.
अबुआ अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल ने आज झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की.
RJD MLA ritlal yadav:राजद के विधायक रीतलाल यादव के घर पर शुक्रवार को पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. उनके दानापुर स्थित घर पर पटना पुलिस की छापेमारी हुई है. बताया जा रहा है कि पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने रीतलाल यादव के ठिकाने पर छापेमारी की है
सीएम ने सिदो कान्हू जयंती के अवसर पर प्रसिद्ध भोगनाडीह पार्क में स्थापित अमर-शहीद सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण व शहीद स्थल पंचकठिया में पूजा अर्चना कर उन्हें नमन किया.
Bihar news:बिहार में बुधवार को आफत की बारिश हुई थी, तो वहीं वज्रपात और ओलावृष्टी भी दर्ज की गई थी. जिसमे अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है.बिहार के आपदा मंत्री ने 80 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है.बिहार में पिछले 24 से 48 घंटे के दौरान आपदा में अलग-अलग जिलों में मौत के आंकड़े चौंकाने वाले हैं
सीएम हेमंत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिनों के भीतर मंईयां योजना के आवेदनों का वेरिफिकेशन कर दें. ताकि वेरिफिकेशन के बाद मंईयां योजना की नौवीं किस्त लाभुकों के खाते में भेजने की कवायद की जाएगी.
गुमला जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले किसानों को उनके गांव घर में खेती करने के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर काफी संख्या में तालाब का निर्माण करवाया जा रहा है.
Bihar News:तेजस्वी यादव ने कहा लोकतंत्र में रैली करने का सबको अधिकार है, और सब अपने हिसाब से रैली कर रहा है. प्रशांत किशोर के तरफ से दावा किया जा रहा है कि 5 लाख से अधिक लोग रैली में शामिल होंगे. जिस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता मालिक है लेकिन अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा लालू प्रसाद यादव जी की रैली में भीड़ हुई थी वह रैली ऐतिहासिक रैली था.उन्होंने कहा तेजस्वी की लड़ाई भी बेरोजगारी से है.बेरोजगार नौजवानों का साथ हम शुरू से दिए हैं आगे भी देंगे. अब हमें खुशी है कि बेरोजगारी पलायन को लेकर दूसरे दल भी सड़क पर आ रहे हैं अच्छी बात है, सभी राजनीतिक दलों को सड़क पर आना चाहिए.
बड़ी खबर झारखंड के गढ़वा जिले से सामने आ रही है. जहां गढ़वा थाना क्षेत्र के झुरा-हरैया गांव के तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चियों की मौत हो गई है.
Tips And Tricks:अगर आप भी काम के सिलसिले में या घुमने के सिलसिले में हमेशा बाहर आते-जाते और होटल में ठहरते हैं तो फिर आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए
Tomato Side Effects: हर चीज का जितना फायदा होता है उसका नुकसान भी जरूर होता है. हमारे किचन में मौजूद टमाटर का भी कुछ यही हाल है. टमाटर के जितने फायदे हैं उसके उतने ही नुकसान है.
हूल विद्रोह के नायक वीर शहीद सिद्धू कान्हू मुर्मू की 170वीं जयंती के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा गोड्डा द्वारा कारगिल चौक स्थित सिद्धू कान्हू मुर्मू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
आपने अक्सर सड़कों पर लड़ाई करते हुए लोगों को तो देखा ही होगा. मामूली सी बात लेकर अक्सर लोग सड़कों पर लड़ाई करने लगते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा बागपत की सड़कों पर भी देखने को मिला है. जहां एक छोटी सी बात को लेकर दो पक्ष झाड़ू और डंडा लेकर लड़ने लगे.
चर्चा उस समय तेज हो गई, जब डुमरी के विधायक जयराम महतो ने सिटी थाने में बोकारो की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह सहित अन्य पर नामजद प्राथमिकी करा दी.
राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आयी है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने त्यागपत्र जारी कर कहा है कि वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं.
पीछे पीछे उसके चाचा भी चले गए. इस बीच युवक कार के पास पंहुचा
पलामू के छतरपुर में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला महिंद्रा पेट्रोल पंप के पास का है, जहां दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान अंकुश कुमार यादव (पिता शिव यादव, ग्राम तेलारी) के रूप में हुई है
गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारी मोड़ के पास पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को एक ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ऑटो चालक संजय कुमार साव (48 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
अगर आप पोस्टपेड यूजर हैं और आपको अनलिमिटेड डेटा चाहिए वो भी सस्ते में तो फिर सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL आपके लिए एक धमाकेदार प्लान लेकर आया है. जिसमें आपको अनलिमिटेड डेटा तो मिलेगा और साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की भी सुविधा मिलेगी.
यह अलग बात है कि धनबाद में पहली बार इस तरह का गिरोह पकड़ में आया है.
Double murder in motihari:मोतिहारी में अपने प्रेमी से मिलने पहुंचें प्रेमी को जब आपत्तिजनक स्थिति में भाई ने पकड़ा तो पीट-पीटकर दोनों की हत्या कर दी.जानकारी के मुताबिक मृतक युवती अजय शाह की बेटी थी तो वहीं विकास उसी गांव का निवासी था
राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. बता दे कि 9617 पदों पर यह भर्ती की जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होगी.
Bihar politisc:बिहार पहुंचने के बाद सचिन पायलट ने ड्राइविंग सीट की कमान अपने हाथों में ले लिया है.प्रेस कॉन्फ्रेंस से निकलने के बाद होटल मौर्य के पोटिको में सचिन पायलट ने गाड़ी के ड्राइवर को हटा कर खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ गए और उनके ठीक बगल में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम संकेत साफ है बिहार में अब कांग्रेस किसी के पीछे नहीं चलेगी बल्कि खुद ड्राइविंग सीट पर बैठकर नेतृत्व करेगी
इसी महीने के 2 तारीख को झारखंड के पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के पिता हरिशंकर पत्रलेख का निधन हो गया था. हरिशंकर पत्रलेख मुखिया और 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष भी रह चुके थे. इनके निधन पर आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर के सारवां स्थित कुशमाहा गांव में बादल पत्रलेख के घर पहुँचे.
Bihar news:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान विधानसभा के सदस्य सचिन पायलट आज पटना पहुंचे. जहां पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.पत्रकारों से बातचीत करते उन्होंने कहा कि पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा जो बिहार में शुरू की गई थी आज इसका समापन है मैं इस समापन कार्यक्रम में भाग लेने आया हूं
Bihar news:सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बार बिहार के सभी प्रखंड मे डिग्री कॉलेज खोलने का काम किया जाएगा.2005 से 2020 तक सरकारी नौकरी पांच लाख से अधिक दी गई.आगामी विधानसभा चुनाव से पहले महीने में 12 लाख लोगों को नौकरी और 38 लाख रोजगार देने का काम नीतीश सरकार करेगी
सूत्र बताते हैं कि इस कदम का उद्देश्य न सिर्फ झारखंड मुक्ति मोर्चा को दूसरे राज्यों में तेजी से विस्तार देना है,
Bihar News:सीएम हाउस का घेराव करने निकले कांग्रेसियों को राजपुल के पास रोक दिया गया है.बता दे प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कन्हैया कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.इस प्रदर्शन में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस की राष्ट्रीय सुप्रिया श्रीनेत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं.सचिन पायलट ने कहा कि, नीतीश जी को अगर मोदी को समर्थन देना ही था, तो बिहार के नौजवानों के लिए 10-20 लाख नौकरी मांग लेते,हमें बुरा नहीं लगत.
झारखंड में जमीन के लिए खून की नदियां बहती है. जमीन का टुकड़ा यही रह जाता है पर कई लोगों की जान चली जाती है. राजधानी रांची में ऐसे कई मामले हाल के दिनों में सामने आए जिससे पूरा शहर थर्रा उठा.
Prashant kishore news:आज प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में बिहार बदलाव रैली कर रहे हैं.रैली के पहले PK अपने कार्यकर्ताओं को रैली के लिए टिप्स दे रहे थे. इसी दौरान PK उन्हें समझा रहे हैं कि रैली के पहले किसी को गांजा नहीं पीना है
झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षकों के सतत क्षमता विकास और उनके प्रोफेशनल डेवलपमेंट को लेकर बड़ी पहल की गयी है. पूरे राज्य भर में 24 से 28 अप्रैल तक "टीचर्स नीड असेसमेंट" यानी TNA का आयोजन किया जाएगा.
अबुआ अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल ने आज झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की.
RJD MLA ritlal yadav:राजद के विधायक रीतलाल यादव के घर पर शुक्रवार को पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. उनके दानापुर स्थित घर पर पटना पुलिस की छापेमारी हुई है. बताया जा रहा है कि पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने रीतलाल यादव के ठिकाने पर छापेमारी की है
सीएम ने सिदो कान्हू जयंती के अवसर पर प्रसिद्ध भोगनाडीह पार्क में स्थापित अमर-शहीद सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण व शहीद स्थल पंचकठिया में पूजा अर्चना कर उन्हें नमन किया.
Bihar news:बिहार में बुधवार को आफत की बारिश हुई थी, तो वहीं वज्रपात और ओलावृष्टी भी दर्ज की गई थी. जिसमे अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है.बिहार के आपदा मंत्री ने 80 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है.बिहार में पिछले 24 से 48 घंटे के दौरान आपदा में अलग-अलग जिलों में मौत के आंकड़े चौंकाने वाले हैं
सीएम हेमंत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिनों के भीतर मंईयां योजना के आवेदनों का वेरिफिकेशन कर दें. ताकि वेरिफिकेशन के बाद मंईयां योजना की नौवीं किस्त लाभुकों के खाते में भेजने की कवायद की जाएगी.
गुमला जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले किसानों को उनके गांव घर में खेती करने के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर काफी संख्या में तालाब का निर्माण करवाया जा रहा है.
Bihar News:तेजस्वी यादव ने कहा लोकतंत्र में रैली करने का सबको अधिकार है, और सब अपने हिसाब से रैली कर रहा है. प्रशांत किशोर के तरफ से दावा किया जा रहा है कि 5 लाख से अधिक लोग रैली में शामिल होंगे. जिस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता मालिक है लेकिन अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा लालू प्रसाद यादव जी की रैली में भीड़ हुई थी वह रैली ऐतिहासिक रैली था.उन्होंने कहा तेजस्वी की लड़ाई भी बेरोजगारी से है.बेरोजगार नौजवानों का साथ हम शुरू से दिए हैं आगे भी देंगे. अब हमें खुशी है कि बेरोजगारी पलायन को लेकर दूसरे दल भी सड़क पर आ रहे हैं अच्छी बात है, सभी राजनीतिक दलों को सड़क पर आना चाहिए.
बड़ी खबर झारखंड के गढ़वा जिले से सामने आ रही है. जहां गढ़वा थाना क्षेत्र के झुरा-हरैया गांव के तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चियों की मौत हो गई है.
Tips And Tricks:अगर आप भी काम के सिलसिले में या घुमने के सिलसिले में हमेशा बाहर आते-जाते और होटल में ठहरते हैं तो फिर आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए
Tomato Side Effects: हर चीज का जितना फायदा होता है उसका नुकसान भी जरूर होता है. हमारे किचन में मौजूद टमाटर का भी कुछ यही हाल है. टमाटर के जितने फायदे हैं उसके उतने ही नुकसान है.
हूल विद्रोह के नायक वीर शहीद सिद्धू कान्हू मुर्मू की 170वीं जयंती के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा गोड्डा द्वारा कारगिल चौक स्थित सिद्धू कान्हू मुर्मू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
आपने अक्सर सड़कों पर लड़ाई करते हुए लोगों को तो देखा ही होगा. मामूली सी बात लेकर अक्सर लोग सड़कों पर लड़ाई करने लगते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा बागपत की सड़कों पर भी देखने को मिला है. जहां एक छोटी सी बात को लेकर दो पक्ष झाड़ू और डंडा लेकर लड़ने लगे.
चर्चा उस समय तेज हो गई, जब डुमरी के विधायक जयराम महतो ने सिटी थाने में बोकारो की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह सहित अन्य पर नामजद प्राथमिकी करा दी.
राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आयी है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने त्यागपत्र जारी कर कहा है कि वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं.
पीछे पीछे उसके चाचा भी चले गए. इस बीच युवक कार के पास पंहुचा
पलामू के छतरपुर में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला महिंद्रा पेट्रोल पंप के पास का है, जहां दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान अंकुश कुमार यादव (पिता शिव यादव, ग्राम तेलारी) के रूप में हुई है
गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारी मोड़ के पास पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को एक ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से ऑटो चालक संजय कुमार साव (48 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
अगर आप पोस्टपेड यूजर हैं और आपको अनलिमिटेड डेटा चाहिए वो भी सस्ते में तो फिर सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL आपके लिए एक धमाकेदार प्लान लेकर आया है. जिसमें आपको अनलिमिटेड डेटा तो मिलेगा और साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की भी सुविधा मिलेगी.
यह अलग बात है कि धनबाद में पहली बार इस तरह का गिरोह पकड़ में आया है.
Double murder in motihari:मोतिहारी में अपने प्रेमी से मिलने पहुंचें प्रेमी को जब आपत्तिजनक स्थिति में भाई ने पकड़ा तो पीट-पीटकर दोनों की हत्या कर दी.जानकारी के मुताबिक मृतक युवती अजय शाह की बेटी थी तो वहीं विकास उसी गांव का निवासी था
राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. बता दे कि 9617 पदों पर यह भर्ती की जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होगी.
Bihar politisc:बिहार पहुंचने के बाद सचिन पायलट ने ड्राइविंग सीट की कमान अपने हाथों में ले लिया है.प्रेस कॉन्फ्रेंस से निकलने के बाद होटल मौर्य के पोटिको में सचिन पायलट ने गाड़ी के ड्राइवर को हटा कर खुद ड्राइविंग सीट पर बैठ गए और उनके ठीक बगल में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम संकेत साफ है बिहार में अब कांग्रेस किसी के पीछे नहीं चलेगी बल्कि खुद ड्राइविंग सीट पर बैठकर नेतृत्व करेगी
इसी महीने के 2 तारीख को झारखंड के पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के पिता हरिशंकर पत्रलेख का निधन हो गया था. हरिशंकर पत्रलेख मुखिया और 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष भी रह चुके थे. इनके निधन पर आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर के सारवां स्थित कुशमाहा गांव में बादल पत्रलेख के घर पहुँचे.
Bihar news:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान विधानसभा के सदस्य सचिन पायलट आज पटना पहुंचे. जहां पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.पत्रकारों से बातचीत करते उन्होंने कहा कि पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा जो बिहार में शुरू की गई थी आज इसका समापन है मैं इस समापन कार्यक्रम में भाग लेने आया हूं
Bihar news:सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बार बिहार के सभी प्रखंड मे डिग्री कॉलेज खोलने का काम किया जाएगा.2005 से 2020 तक सरकारी नौकरी पांच लाख से अधिक दी गई.आगामी विधानसभा चुनाव से पहले महीने में 12 लाख लोगों को नौकरी और 38 लाख रोजगार देने का काम नीतीश सरकार करेगी
Your email address will not be this published. Required fields are News Today.
We hate spam as much as you do© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.