त्यौहार को देखते हुए दुमका पुलिस ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को किया दुरूस्त, सीसीटीवी के जरिए रखी जाएगी पूरी नजर

दुमका (DUMKA): दुमका को उपराजधानी का दर्जा है. यह बिहार और पश्चिम बंगाल का सीमावर्ती जिला है. इसके बाबजूद यहां की ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे ही रहता है. क्योंकि आज तक यहां ट्रैफिक थाना नहीं खुल पाया है. ट्रैफिक थाना नहीं होने के कारण ना तो व्यवस्थित रूप से ट्रैफिक पोस्ट बन पाया और ना ही ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति हो पाई. नतीजा आए दिन लोगों को शहर में जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है. त्यौहारी सीज़न में यह समस्या और गंभीर हो जाती है.
दुर्गा पूजा सहित प्रमुख त्यौहार आने वाला है. पर्व त्यौहार में इस वर्ष दुमका वासियों को ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़े. इसके लिए पुलिस प्रसाशन द्वारा सीमित संसाधन में मुकम्मल व्यवस्था की गई है. शहर के टीन बाजार चौक, सिंधिया चौक, पोखरा चौक, टॉवर चौक, बस स्टैंड के समीप ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है. शनिवार की शाम एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने विभिन्न चौक चौराहे पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को कर्तव्य का पाठ पढ़ाया. उन्हें समझाया गया कि किस तरह ट्रैफिक कंट्रोल करना है.
विभिन्न चौक-चौराहो पर की जाएगी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती
मीडिया से बात करते हुए एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि त्यौहार के समय काफी संख्या में लोग घरों से निकल कर खरीददारी करने बाजार पहुँचते है. ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस वर्ष यह प्रयास है कि सीमित संसाधन में लोगों को बेहतर सुविधा मिले. घरों से निकलकर लोग बगैर रुकावट के अपनी मंजिल तक पहुच सके इसके लिए विभिन्न चौक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.
सीसीटीवी से रखी निगरानी
एसपी ने कहा कि पर्व त्योहार के समय शहर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाया गया है. शहर में सीसीटीवी लगाए गए हैं. कंट्रोल रूम से पूरे शहर की निगरानी रखी जा रही है. कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों और अधिकारोयों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सीसीटीवी में अगर कहीं शहर की विधि व्यवस्था खराब नजर आएगी तो कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस अधिकारी और कर्मी सबसे पहले वहां पहुच कर माहौल को कंट्रोल करेंगे. कंट्रोल रूम से ही इसकी सूचना संबंधित थाना को दी जाएगी. थाना से पुलिस बल के पहुँचते ही कंट्रोल रूम के अधिकारी और जवान वापस कंट्रोल रूम आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि पर्व त्यौहार में लोगों को एक बेहतर माहौल मिले. लोग शांतिपूर्ण माहौल में पर्व त्यौहार का आनंद ले सके उसके लिए एक पहल की गई है.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+