देवघर(DEOGHAR): जिले में आगामी 21 और 22 जनवरी को राज्य स्तरीय ताइक्वांडो सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा स्थानीय देवघर कॉलेज परिसर में इसका आयोजन किया जाएगा. इसके लिए सेलेक्शन ट्रायल में 3 वर्ग में प्रतिभागियों के बीच मुकाबला होगा, जिसमें 12 से 14 उम्र वाले कैरेट ग्रुप में इसके अलावा 14 से 17 वर्ष उम्र के जूनियर और 17 वर्ष से ऊपर वाले सीनियर कैटेगिरी प्रतिभागियों के बीच मुकाबला आयोजित किया जाएगा.
यह सेलेक्शन ट्रायल 38वां सीनियर और 39वां सब-जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा. देवघर में आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य भर के 24 जिले के 500 से अधिक महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे. इस ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय स्तर के रेफरी भी मौजूद रहेंगे. झारखंड ताइक्वांडो संघ के प्रभारी महासचिव नीरज कुमार ने बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन झारखंड टीम के लिए किया जाएगा, जो राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+