रामगढ़(RAMGARH): सड़क निर्माण, प्रदूषण पर रोक, स्थानीय युवाओं को रोजगार देने अवैध कोयला और अवैध चारकोल का धंधा बंद करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा रामगढ़ स्पॉन्ज एंड आयरन होसिर के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया. बाद में एक मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा गया. प्रदर्शन में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आजाद राईन ने कहा कि फैक्ट्री में आनेजाने वाले भारी वाहनों से होसिर गांव की सड़कें बेहाल है. फैक्ट्री के चिमनी से निकलने वाले जहरीले धुएं से आस-पास गांव के हजारो ग्रामीणों की खेती बाड़ी बर्बाद हो गयी है.
कई समस्याओं से त्रस्त हैं ग्रामीण
लोग प्रदूषण की चपेट में आकर खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं. आने वाली पीढ़ियों के समक्ष अस्तित्व का खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय ग्रामीण फैक्ट्री के प्रदूषण के कारण गाय, बकरी एवं अन्य मवेशी प्रदुषण युक्त चारा खाने से बीमार पड़ रहे हैं. ग्रामीण सड़क का में फैक्ट्री में बड़े परिवहन के आवागमन से पूरे ग्रमीण इलाके की सड़कें काफी जर्जर हो गयी है. अगर किसी मरीज को इमरजेंसी में अस्पताल ले जाना पड़े तो मरीज का जान गंवाने का खतरा बना रहता है. हज़ारों छात्र-छात्राएं उक्त सड़क से प्रतिदिन पढ़ने के लिए आते-जाते हैं. जिन्हें काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए फैक्ट्री प्रबंधक ग्रामीण सड़क को ठीक करवाएं और अपनी फैक्ट्री के लिए अलग से अपना सड़क की व्यवस्था की की जाए. स्थानीय भूमि दाताओं को नौकरी में रखा जाए और झूठे मुकदमों में फंसाने से प्रबंधन बाज आए. स्थानीय बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को रोजगार दें. ये स्थानीय नौजवानों का हक और अधिकार बनता है. अवैध कोयला और अवैध चारकोल का धंधा बंद किया जाए.
मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाएगा फैक्ट्री
आजाद रेन ने कहा कि अगर 10 दिनों के अंदर साकारात्मक वार्ता फैक्ट्री प्रबंधन नहीं करती है तो हम ग्रामीणों द्वारा फैक्ट्री को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया जाएगा. जिसकी पूरी जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी. प्रदर्शन की अध्यक्षता विक्की राईन ने एवं संचलन आजाद अंसारी द्वारा किया गया. इस मौके पर राजू भंडारी, महेश महतो, सकलदीप महतो, दल्लू महतो, दिलीप कुमार, पिंटू साव, तबारक अंसारी, गोविंद कुमार तुरी, उत्तम कुमार तुरी, आजाद अंसारी, फरीद अंसारी, समीर अंसारी, फlल्को देवी, विद्यामणि देवी, लक्ष्मी देवी, मेघनी देवी, मंजू देवी, पानो देवी, मानो देवी, फोगनी देवी, कबूतरी देवी आदि लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़
4+