देवघर(DEOGHAR): जिले में हस्तशिल्प, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशक भुवन भास्कर के निर्देश पर देवघर के देवीपुर प्रखंड अंतर्गत जगमनिया गांव के कालीन कारीगरों के लिए “हस्तशिल्पी चौपाल” का आयोजन किया गया. चौपाल का उद्घाटन विकास कुमार, कालीन प्रशिक्षण अधिकारी, रवि जान रोशन, कालीन प्रशिक्षण अधिकारी और उपस्थित हस्तशिल्पियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. चौपाल का उद्देश्य हस्तशिल्पियों के बीच विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर परिचर्चा और जागरूकता करना था.
चौपाल के माध्यम से सर्कारनकी शिल्पी पहचान पत्र, गांधी शिल्प बाजार, प्रदर्शनी, हस्तशिल्प हेल्पलाइन 1800-208-4800, स्वयं सहायता समूह, प्रोड्यूसर कंपनी, ई-कॉमर्स पोर्टल, प्रधानमंत्री बीमा योजना, मुद्रा लोन, इत्यादि योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई. विकास कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा कालीन हस्तशिल्पियों के लिए विभिन्न योजनायों का संचालन किया जाता है ताकि कारीगर बाजार के मांग के अनुसार उत्पाद बनाना और बिक्री करना सीख सकें. आने वाले समय में देवीपुर प्रखंड के शिल्पियों को प्रशिक्षण देकर कालीन हस्तशिल्प का मॉडल प्रोड्यूसर क्लस्टर बनाने का प्रयास किया जाएगा. रवि जन रौशन ने मुद्रा योजना, बीमा योजना, विभागिय योजनाएं से जुड़ने के फायदे बताए. चौपाल में जगमनिया गांव के 70 से अधिक कालीन शिल्पियों ने भाग लिया.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+