धनबाद(DHANBAD): झरिया के घनुडीह ओपी के समीप बुधवार की रात पीडीएस चावल की कालाबाजारी का खुलासा हुआ है. एक ऑटो पर लदा पीडीएस का चावल बरामद किया गया है. चावल का वजन 3.5 क्विंटल बताया गया है. पुलिस ने जब्त ऑटो पर सवार युवक से चावल से संबंधित कागजात की मांग की. ऑटो चालक और सवार युवक घबरा गए. पुलिस को कुछ संदेह हुआ, उसके बाद दोनों को पकड़ कर थाना लाया गया. पुलिस ने मामले की सूचना संबंधित इलाके के मार्केटिंग अफसर को दी. गुरुवार की सुबह मार्केटिंग ऑफिसर राजीव रंजन पहुंचे और जांच-पड़ताल की.
पकड़े गए युवकों ने बताई पूरी कहानी
चावल के साथ पकड़े गए युवक से पूछताछ में मार्केटिंग अफसर को पता चला कि झरिया के स्टेशन रोड के एक व्यक्ति ने उसे चावल दिया था. जिसे घनुडीह होते हुए बलियापुर जाना था. इसके बाद मार्केटिंग ऑफिसर ने पकड़े गए युवकों के बयान पर मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया. हालांकि इसके पहले थाना परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा भी हुआ. कांग्रेस नेता जिसका नाम मुकदमे में दिया जा रहा था, वह कह रहा था कि उसने ही पुलिस को शिकायत की है और उसे ही इस मामले में आरोपी बनाया जा रहा है. कोयलांचल में पीडीएस चावल की कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी है. इसमें कई संगठित गिरोह सक्रिय है. गिरोहों की आर्थिक ताकत भी इतनी अधिक है कि वह किसी से भी टकरा सकते हैं. इस वजह से बहुत लोग उन लोगों से पंगा लेना भी नहीं चाहते.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट
4+