लोहरदगा (LOHARDAGA) : अगले दो दिन में क्रिसमस का त्योहार आने वाला है. जिजस के जन्म की खुशी में क्रिसमस मनाया जाता है. लोग इस दिन के लिए कई दिन पहले से तैयारियों में जुट जाते है. घरों की साफ-सफाई होती हैं और क्रिसमस ट्री की सजावट. क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए लोग हर साल नए डेकोरेटिव आइटम की खरीदारी करते हैं. इसके लिए हर वर्ष क्रिसमस से पहले बाजार सजती है. इसी कड़ी में लोहरदगा में भी क्रिसमस को लेकर बाजार पूरी से सज चुका है. बाजार में क्रिसमस को लेकर रौनक दिखाई दे रहा है.
लोगों में उमंग
मसीही समुदाय के लोग घर,चर्च सजाने के लिए इन सामानों की खरीदारी बड़े की उमंग के साथ कर रहे हैं. लोहरदगा के कई ग्रामीण इलाकों में क्रिसमस को धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी की जा रही है. सजावट का सामान खरीदने दुकानों में पहुंच रहे लोग तरह-तरह की चीजों को पसंद कर रहे हैं. इस साल बाजार में प्लास्टिक के बने सजावटी चीजों की मांग ज्यादा है. वहीं चरनी बनाने के सामानों की बिक्री तेजी से हो रही है.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
4+