रांची(RANCHI): झारखंड आदिवासी विकास समिति के तत्वाधान में रांची के टैगोर हिल स्थित ओपेन स्पेस थियेटर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में आदिवासी मुद्दे पर लगातार संघर्ष करने वाले युवा सामाजिक अगुआ के रूप में युवा सोशल एक्टिवेस्ट अनिल पन्ना को सम्मानित किया गया. अनिल पन्ना को पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा स्मृति सम्मान समारोह में पद्मश्री मुकुंद नायक के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
बता दें कि अनिल पन्ना सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर शामिल होते हैं और प्रमुखता के साथ अपने बातों को रखते हैं और साथ ही छात्रों के मुद्दों पर भी लगातार आंदोलन करते रहे हैं, वो सीएनटी/एसपीटी एक्ट संशोधन के खिलाफ आंदोलन में भी शामिल हुए थे. नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज आंदोलन में भी बढ़चढ़ कर नेतृत्व करते रहे हैं. अब इसी विषय पर शोध कर रहे हैं.
इस सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से सामाजिक-सांस्कृतिक कई विशिष्ट लोगों को भी सम्मानित किया गया. बता दें कि पद्मश्री डॉ रामदयाल मुंडा शिक्षाविद के साथ-साथ झारखंडी आदिवासी सामाजिक कला संस्कृति के पुरोधा थे. इसी के स्मृति में प्रत्येक साल ऐसे समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसमें समाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, कला, बौद्धिक क्षेत्रों के अगुआ को सम्मान के लिए चयनित किया जाता है. इस कार्यक्रम को सफल बनने में झारखंड आदिवासी विकास समिति के अध्यक्ष प्रभाकार नाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी, रांची
4+