धनबाद(DHANBAD): टाटा स्टील, झरिया डिवीजन ने टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 184वीं जयंती शुक्रवार को मनाई. समारोह की शुरुआत टाटा स्टील के जामाडोबा ग्रुप, झरिया डिवीजन के चीफ नरेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई. डिवीज़न के कई अन्य अधिकारी, यूनियन के प्रतिनिधि और कर्मचारियों ने संस्थापक को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर के मुख्य अतिथि, नरेंद्र गुप्ता ने उन मूल्य प्रणालियों के बारे में विस्तार से बताया, जिन्हें संस्थापक ने आत्मसात किया है और टाटा समूह, जे एन टाटा की जिस विरासत और मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
रंग बिरंगी प्रकाश सज्जा भी की गई है
शाम को सर दोराबजी टाटा पार्क, जामाडोबा में रंग बिरंगी प्रकाश सज्जा के माध्यम से समारोह जारी रहा, जिसका उद्घाटन सुनीता राजोरिया और संजय राजोरिया, महाप्रबंधक, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील ने किया. इस अवसर पर पार्क को 3 से 5 मार्च, 2023 तक आम जनता के लिए खोल दिया गया. इस अवसर पर कर्नल भवानी सिंह निर्वाण, हेड एडमिनिस्ट्रेशन, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, बरुण बनर्जी, हेड सेफ्टी, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, संतोष कुमार मिश्रा, हेड जामाडोबा कोलियरी, जामाडोबा ग्रुप, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, राजीव रंजन, हेड जामाडोबा कोल प्रिपरेशन प्लांट, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, पिनाकी साहा, हेड कोल कोऑर्डिनेशन, यूनियन के प्रतिनिधि और डिवीजन के कर्मचारी उपस्थित थे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+