चाईबासा(Chaibasa): पूर्व विधायक मंगलसिंह बोबंगा नें झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर राजीव रंजन सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है. अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करने की चेतावनी दी है. बोबंगा का कहना है कि एससीए, एडीएफ और जिला योजना के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं में राशि विमुक्त, संवेदकों को भुगतान करने से पूर्व उक्त पदाधिकारी के द्वारा जबरन एवं प्रताड़ित कार्यशैली अपना कर 5 परसेंट कमिशन वसूली कर रहें हैं, जबकि जिला के उपायुक्त एक ईमानदार एवं सज्जन व्यक्तित्व के हैं. डीसी के सीधेपन का लाभ उक्त पदाधिकारी के द्वारा उठाया जा रहा है.
गौरतलब है कि जिस संवेदक का राशि विमुक्त या भुगतान का प्रस्ताव कार्यकारी एजेंसी से जिला योजना शाखा में आता है, उस संवेदक को किसी भी प्रकार से उक्त पदाधिकारी सीधे संपर्क कर कमिशन वसूलते हैं. जो संवेदक इनके बात को नहीं मानते हैं, उसका भुगतान में विलम्ब किया जाता है, ताकि संवेदक उक्त पदाधिकारी की बात मान ले, जांच के नाम पर विलम्ब करने के नाम पर, यहां तक एस्टिमेट राशि को कम करने के नाम पर भी संवेदकों को प्रताड़ना झेलना पड़ता है.
हटाने का किया गया अपिल
संवेदक आज बेचारा बन गया है, मजबूर और लाचार स्तिथि में खड़ा है, जाए तो कहां जाए, कोई इनकी पीड़ा सुनने वाला नहीं है. जब इस तरह का सूचना मुझे मिली तो मैं आप को संवेदकों के हित में, विकास हित में जनहित में, उक्त पदाधिकारी की शिकायत कर रहा हूं. संवेदक विकास की रीढ़ होते हैं, इनका मनोबल टूटने नही दीजिए. उक्त पदाधिकारी के कार्यकाल दो वर्ष पूरा हो चुका है. सभी मामले की जांच राज्यस्तर पर कराने एवं उक्त पदाधिकारी को जिला के विकास हित में हटाने के लिए अपील किया है.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा,
4+