गिरिडीह(GIRIDIH) निमियांघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मणटुंडा निवासी तुलसी महतो के 27 वंर्षीय पुत्र चूरामन महतो की मौत गुरूवार शाम को मुम्बई में बिजली के करंट लगने मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चूरामन महतो की गुरूवार शाम को काम करने के दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. वह बिल्डिंग लाइन में काम करता था. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं. मृतक चूरामन महतो अपने पीछे पत्नी आशा देवी,माता शनिचरी,पिता तुलसी महतोको अपने पीछे छोड़ गया. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर लक्ष्मणटुंडा पहुंचकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली संवेदना प्रकट करते हुए सरकार से मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई प्रवासी मजदूरों की मौत हो चुकी है. सरकार मजदूरों के हित में कुछ पहल नहीं कर पा रही है और मजदूरों का पलायन तेजी से हो रहा है. ऐसे में सरकार को रोज़गार की ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए. ताकि मजदूरों का पलायन रोका जा सके.
4+