जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के निर्मल गेस्ट हाउस में आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति द्वारा प्रेस वार्ता कर झारखंड प्रदेश में वर्तमान सरकार के 3 वर्षो की विफलताओं की चर्चा की गई और आगामी दिनों में जनता के बीच जनता के हक और अधिकार के लिए आंदोलन करने की तैयारी करेगी. प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव सह राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा की हेमंत सरकार ने अपने 3 साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा झारखंड के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है. नियोजन नीति, रोजगार, बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवा ठगे गए. मुख्यमंत्री ने एक साल में 5 लाख नौकरियां देने के वादे किए थे, लेकिन 3 साल में महज साढ़े पांच सौ नियुक्तियां हुई हैं.
आजसू पार्टी के सरकार पर आरोप . .
संसाधनों की लूट मची है और सरकार झूठ पर झूठ बोले जा रही है. युवाओं को नौकरी मिलने की बजाय, उनके हाथ से नियुक्तियां निकली जा रही हैं. अखबारों में वेकैंसी, परीक्षाओं की सूचनाएं आती हैं, लेकिन इनकी लचर नीतियों की वजह से सब धरी रह जाती हैं.
• सरकार ने तीन साल में जनादेश और जनभावना का अपमान किया है.
• स्थानीय नीति को नियोजन का आधार क्यों नहीं बनाया गया. आजसू पार्टी ने शुरू से इस विषय पर अपनी आवाज मुखर की। स्थानीय नीति, आरक्षण नियोजन को लेकर सरकार की कोई स्पष्ट मंशा नहीं है इसलिए वह चीजों को और उलझाने का रास्ता प्रशस्त करती रही है.
• अपराध चरम पर है. महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है. किसानों के हितों को लेकर कोई सार्थक पहल नहीं हुई.
• बंद हुए कितने स्कूल इन्होंने खोले? शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की बजाय बच्चों को बिना बेसिक शिक्षा दिए पास कराना ही इनकी उपलब्धि है.
• स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल बुरा है. तीन साल में इंफ्रास्ट्रक्चर का एक काम नहीं हुआ. हर इंडेक्स में हमारा राज्य पीछे है.
• झारखंडी जनविषयों को लेकर आजसू पार्टी गांव से लेकर शहर तक, पंच से पंचायत तक, इस राज्य के हित में व्यापक संघर्ष करेगी और अगले महीने 12 जवनरी, युवा दिवस के दिन से इसकी शुरुआत होगी.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+