गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह पुलिस टीम द्वारा लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला कर साइबर अपराध को रोकने में सफलता की ओर बढ़ रही है.पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देशानुसार अलग अलग थाना क्षेत्रो में पुलिस अपनी टीम वर्क एवं अपने सूत्रों से अच्छे तरीके सम्बन्ध स्थापित कर साइबर अपराधियों को लगातार गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम कर रही है. परिणाम स्वरुप बहुत दिनों से साइबर अपराध में जुटे युवाओ को अब वास्तविक राह में लाने के लिए गिरिडीह पुलिस कई तरीके अपना रही है.
अब तक 100 से अधिक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है
ताज़ा मामले के बारे में गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर कई जानकारियां दी और अब तक 100 से अधिक साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें पुलिस ने फिर से 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. अब तक इन साइबर अपराधियों के पास से 12 लाख रूपये भी बरामद किया गया है. मौजूदा गिरफ्तार आठ साइबर अपराधियों के पास से 20 मोबाइल के साथ 25 सीम कार्ड, 4 एटीएम और एक लैपटॉप समेत कई समान बरामद किया है.
गिरफ्तार आठों अपराधी लाखों की लूट कर चुके
गिरफ्तार अपराधियों में में बिरनी के खेदवारा निवासी दीपक कुमार, अहिल्यापुर थाना इलाके के जोरासीमर गांव निवासी दिनेश मंडल, धनबाद के टुंडी के माधर्शा निवासी राहुल मंडल, पवन मंडल, सतीश मंडल, गांवा थाना इलाके के उपरेली गांव निवासी मंटू साहू, बिरनी के प्रेम मंडल और मुफ्फसिल थाना इलाके के बुढ़ियातांड गांव निवासी रूपेश वर्मा शामिल हैं.पिछले 24 घंटे में मिले सफलता के दूसरे दिन मंगलवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा और डीएसपी संदीप सुमन ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार आठों अपराधी के अपराध का वही ट्रेंड था.
युवाओं को फंसाकर उनसे पैसे की ठगी करते थे
गिरफ़्तार सारे अपराधी ऑनलाइन युवाओं को फंसाकर उनसे पैसे की ठगी करते थे. युवाओं को पहले न्यूड वीडीओ कॉल करते, और उनसे ऑनलाइन सेक्स करने की बात करते. इसके बाद उसका स्क्रीन शॉट लेकर युवाओं को फसा लेते थे.एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने गर्भवती महिलाओं को भी फ़ोन कर फसाय, और उन्हें योजना के जरिए पैसे मिलने का लोभ देकर उनसे ठगी किया.लगातार गिरिडीह पुलिस के प्रयास से जिले में साइबर अपराध का ग्राफ घटने की संभावना है, तो वही अब देश के अन्य राज्यों की पुलिस का साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए गिरिडीह आना भी कम हो चुका है, अगर इसी रफ्तार से साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहा तो गिरिडीह जिले से साइबर अपराधी कम हो जायेंगे या बाहर के राज्यों में भाग जायेंगे.गिरिडीह पुलिस की साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से स्थानीय जनता राहत की सास ले रही है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+