जमशेदपुर(JAMSHEDPUR)-26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है. सिख धर्म के दशमी गुरु गोविंद सिंह के दो साहिबजादों के बलिदान को याद करने के लिए यह दिवस विशेष रूप से मनाया जाता है. पिछले साल से 26 दिसंबर को यह दिवस झारखंड समेत पूरे देश में आयोजित होता है. गुरुद्वारा हो या फिर स्कूल सभी जगह इसका आयोजन होता है.
केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में हुए शामिल
जमशेदपुर में केंद्रीय जनजातीय मामलों और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने वीर बाल दिवस के मौके पर जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्थित साहिब शहीद बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और साहिबज़ादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया.इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए छोटी उम्र में साहिबज़ादों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. आज का दिन उसे बलिदान को याद करता है जो हमें इसके लिए प्रेरित करता है कि राष्ट्र सबसे ऊपर है और उसकी रक्षा के लिए प्राण की आहुति भी देनी पड़े तो उसे परहेज नहीं है. गिरिडीह में झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गुरुद्वारा पहुंचकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिए.
दिल्ली में पीएम मोदी ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया
दिल्ली में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुद्वारा पहुंचकर वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.उन्होंने कहा कि यह दिन यानी 26 दिसंबर राष्ट्रीय प्रेरणा का दिवस है. यह दिवस हमें देश के लिए कुछ भी कर गुजरने की प्रेरणा देता है.
4+