धनबाद: बैकवर्ड ओबीसी कोल एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की समिति गठित

धनबाद(DHANBAD): बैकवर्ड ओबीसी कोल एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के कोल इंडिया महासचिव जय बहादुर सिंह यादव और उपाध्यक्ष राम मनोहर यादव बीसीसीएल में कमिटी गठन करने के लिए बुधवार को धनबाद पहुंचे. ओबीसी के लोगो ने फूल मालाओं से स्वागत किया. महासचिव जय बहादुर सिंह यादव की अध्यक्षता में कोयला भवन में कमिटी के गठन किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से बीसीसीएल प्रभारी विजय कुमार राय ,मीडिया प्रभारी राम नारायण उपस्थित थे.
समिति का किया गया चयन
ओबीसी में नवनियुक्त पदाधिकारियों में अध्यक्ष राम दुलार सिंह ( कोयला भवन), उपाध्यक्ष उदय कुमार राय(लोदना क्षेत्र), सुधीर कुमार महतो(कोयला भवन),महासचिव भोला यादव(कोयला भवन), संयुक्त सचिव यादव (कुसुंडा क्षेत्र), दिपक कुमार सिंह(कल्याण भवन),कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह(कोयला भवन),सह कोषाध्यक्ष राम सुरेश सिंह(बस्तकोला क्षेत्र),सचिव संतोष वर्मा( कोयला भवन)सुदामा चौहान (लोदना क्षेत्र) विजय यादव(लोदना क्षेत्र) बांये गए. इसके अलावे सदस्यों में टिक यादव, सीताराम यादव , रमप्रवेश नोनिया, सुनील कुमार , रामयादव , राजकुमार शर्मा ,राजकिशोर सिंह ,दाम गोप,अरबिन्द कुमार, प्रभु चौधरी,रामनाथ गोप बनाये गए. अध्यक्ष राम दुलार सिंह ने बताया कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है ,उसे पुरी जिम्मेवारी से निभाने का प्रयास करूँगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+