देवघर(DEOGHAR): हस्तशिल्प की विरासत और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के अलावा हस्तशिल्पियों को बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देवघर में प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर आगामी 14 से 23 फरवरी तक यह प्रदर्शनी नगर निगम कार्यालय के मैदान में आयोजित की जाएगी.
देवघर में पदस्थापित वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त भुवन भास्कर ने बताया कि aks मेमोरियल नई दिल्ली के सौजन्य से इसका आयोजन किया जायेगा. इन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में देश भर के कई राज्यों से 100 स्टॉल लगाया जाएगा. आने वाले शिल्पकारों को निःशुल्क स्टॉल का आवंटन होगा जिनको TA/DA और freight दिया जाएगा. विकास आयुक्त ने बताया कि देवघर में महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों लाख लोग आते हैं. ऐसे में यहां प्रदर्शनी लगाकर हस्तशिल्प का प्रचार प्रसार तो होगा ही, साथ ही साथ हस्तशिल्पियों को अच्छा बाजार भी मिल सकता है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+