रांची(RANCHI): सीयूजे ने छात्रों के लिए 8 सप्ताह का व्यावसायिक कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किया. इस मौके पर व्यावसायिक कौशल विकास कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर क्षिति भूषण दास ने कहा कि व्यावसायिक कौशल विकास जॉब मार्केट के लिए महत्वपूर्ण है. छात्रों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए और सर्वोत्तम नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त करने के लिए अपने कौशल को ठीक करना चाहिए.
इस कार्यक्रम के तहत, विश्वविद्यालय के संकाय और उद्योग विशेषज्ञ उद्योग की आवश्यकताओं पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा करेंगे और तदनुसार छात्रों को उनके कौशल में सुधार करने के लिए तैयार किया जाएगा.
देवी सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर हुई कार्यक्रम की शुरुआत
इस अवसर पर प्रोफेसर मनोज कुमार, डीन एकेडमिक्स अफेयर्स और डॉ. डी बी लाटा, चीफ प्लेसमेंट ऑफिसर, प्रोफेसर दास के साथ मंच पर शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत देवी सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पण कर किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी, डीन, प्रमुख, प्रोफेसर और छात्र भी उपस्थित थे.
डॉ. डी. बी. लाटा, मुख्य नियोजन अधिकारी ने प्रशिक्षण एवं नियोजन प्रकोष्ठ के बारे में जानकारी दी. उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम के तौर-तरीकों और अपनी विशेषज्ञता साझा करने वाले वक्ताओं के नाम भी बताए.
डीन, एकेडमिक अफेयर्स, प्रोफेसर मनोज कुमार ने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रयासों की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं.
कार्यक्रम की शुरुआत प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी डॉ. सुदर्शन यादव के स्वागत से हुई. प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी डॉ. भास्कर सिंह ने आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी डॉ. नितेश भाटिया भी उपस्थित थे.
4+