दुमका(DUMKA): राह भटक चुके युवाओं को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने की अनोखी पहल दुमका पुलिस द्वारा शुरू की गयी है. विगत वर्ष से दुमका के काठीकुंड प्रखंड स्थित नकटी मैदान में रविवार को शहीद अमरजीत बलिहार फुटबाल टूर्नामेंट का आगाज किया गया. इस वर्ष भी इसका उद्घाटन डीसी रविशंकर शुक्ला और एसपी अम्बर लकड़ा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रतियोगिता में संथाल परगना प्रमंडल के विभिन्न जिलों से कुल 16 टीम भाग ले रही है. संथाल परगना प्रमंडल के युवाओं के बीच फुटबॉल का जबरदस्त क्रेज़ है. प्रतियोगता के आयोजन के पीछे पुलिस प्रशासन की मंशा पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार की शहादत को नमन करने के साथ-साथ राह भटक चुके युवाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है. उद्घाटन समारोह में मंच से अधिकारियों ने राह भटक चुके युवाओं को मुख्य धारा से जुड़ने की अपील भी की.
14 जुलाई को होगा प्रतियोगिता का समापन
बता दें कि 2 जुलाई 2013 को पाकुड़ के तत्कालीन एसपी अमरजीत बलिहार को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी ने उस वक्त निशाना बनाया, जब एसपी अमरजीत बलिहार दुमका से वापस पाकुड़ लौट रहे थे. काठीकुंड प्रखंड के जमनी के समीप घात लगाकर बैठे उग्रवादियों ने एसपी के काफिले पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी, जिसमे एसपी के साथ 5 जवान भी शहीद हो गए थे. उनकी शहादत को याद करने के लिए ही दुमका जिला मुख्यालय से दूर काठीकुंड प्रखंड के नकटी में इस प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है. 3 दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन 14 जुलाई को होगा.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+