सिटी सेंटर-बरवा अड्डा मुख्य सड़क के होल में गिरी भैंस, काफी मशक्कत के बाद भैंस को गड्ढे से निकाला गया
धनबाद(DHANBAD): धनबाद सिटी सेंटर से लेकर बरवाअड्डा मुख्य सड़क पर रानी बांध के तालाब के पास की सड़क के गड्ढे में बुधवार को एक भैंस गिर गई. संयोग अच्छा था कि इसकी सूचना लोगों को मिल गई और काफी मशक्कत के बाद भैंस को सुरक्षित निकाल लिया गया. रानी बांध तालाब के ऊपर सड़क पर सालों-साल से पानी जमा था. सोमवार को काफी हो-हल्ला के बाद निगम ने सड़क के पानी को हटाया था, साफ किया था. गड्ढों की भराई कर दी थी लेकिन होल का ढक्कन नहीं लगाया गया था. नतीजा यह हुआ कि आज एक भैंस चलते-चलते उसमें गिर गई.
बारिश के बाद फिर बिगड़ गई है सड़क की हालत
वैसे मंगलवार की रात बारिश होने के बाद सड़क की हालत बिगड़ गई है. भैंस को सुरक्षित तो निकाल लिया गया है लेकिन खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. यह सड़क परेशानी का सबब बन गई है. पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं होने के कारण सड़क पर ही जलजमाव हो जाता है. अभी 6 साल पहले ही यह सड़क बनी थी. पानी का निकास नहीं होने के कारण रानीबांध तालाब के ऊपर सड़क पर पानी जमा रहता है. इस वजह से सड़क भी टूट गई है और टूट कर एक चौथाई समूल बची है. हजारों गाड़ियां प्रतिदिन आती-जाती है, अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक सड़क से गुजरते हैं बावजूद सड़क की दशा सुधर नहीं रही है. जमा पानी से तो बदबू निकलने लगता है.
4+