लोहरदगा(LOHARDAGA): लोहरदगा सदर अस्पताल से चलंत एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया है. डीसी वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया. लोहरदगा जिले के सेन्हा,भंडरा, कुडू और सदर प्रखंड के लिए 4 एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है. एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार, मिनी किट और जांच की व्यवस्था की गई है. डीसी वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि एंबुलेंस सेवा शुरू होने से दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के गांव को इसका सीधा लाभ मिलेगा. वहीं इमरजेंसी में बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल पाएगा. हालांकि इस एंबुलेंस में गंभीर बीमारी के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं है.
वहीं डीसी ने कहा की यह एंबुलेंस रुरल कैंप की तरह एक्ट करेंगे. उन्होंने कहा एंबुलेंस में एक चेकअप रूम की सुविधा है. OPD की भी व्यवस्था है. साथ में एक मिनी फार्मेसी है जिसमें दवाइयाँ उपलब्ध होंगी. एक मिनी लैब भी है जिसमें एक बेसिक ब्लड टेस्ट की सुविधा होगी.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+