देवघर(DEOGHAR): अब पीडीएस दुकानदार CSC का भी संचालन कर अपने आय के श्रोत में वृद्धि करेंगे. इसी उद्देश्य से देवघर के शिल्पग्राम में खाद आपूर्ति विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. देवघर जिला के सभी पीडीएस संचालक इस कार्यशाला में शिरकत किए. भारत सरकार और झारखंड सरकार के सहयोग से संचालित इस कार्यशाला में विभागीय अधिकारियों द्वारा तकनीकी जानकारी दी गई. देवघर में 400 पीडीएस दुकानदार हैं जिसका रजिस्ट्रेशन सीएससी के रूप में भी किया गया है. पीडीएस के अलावा सीएससी के माध्यम से कैसे अपनी आय के श्रोत को बढ़ाएंगे उसकी विस्तृत जानकारी दी गई. सीएससी के तहत वैसे कार्य संचालित होंगे जो प्रज्ञा केंद्र में उपलब्ध है. सरकार की मंशा है कि पीडीएस संचालनकर्ता खाद्य आपूर्ति से मिलने वाली राशि पर ही निर्भर नहीं रहे बल्कि सीएससी के माध्यम से भी अपने आय को वृद्धि कर सके.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+