देवघर (DEOGHAR): देवघर के मधुपुर वासियों को नया साल का तोहफा दिया गया है. मधुपुर वासियों को अब झारखंड की राजधानी जाने के लिए नया ट्रैन की सौगात मिली है.18617-18618 नंबर की रेलगाड़ी आज से गिरिडीह की बजाय मधुपुर से खुलेगी और रांची पहुचेगी. आज मधुपुर स्टेशन से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे औऱ आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम चेतना नंद सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
यात्रियों की मांग के अनुसार किया गया है ट्रेन का विस्तार
मधुपुर के स्थानीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को आज 18617/18618 राँची - न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस के मधुपुर तक विस्तार के साथ पूरी की गई है.सांसद निशिकांत दुबे की पहल से यह पूरा हुआ है. पूर्व रेलवे ने मधुपुर जिले को झारखंड की राजधानी राँची से सीधे जोड़ने वाली ट्रेन को मधुपुर तक विस्तारित करने की व्यवस्था की है. 18617 अप/18618 डाउन ट्रेन का यह विस्तार आज से प्रभावी हो गया है.गिरिडीह की जगह 18617 अप राँची-मधुपुर एक्सप्रेस सुबह 06:00 बजे राँची से प्रस्थान करके उसी दिन 13:50 बजे मधुपुर पहुंचेगी. विपरीत दिशा में 18618 डाउन मधुपुर-राँची एक्सप्रेस 15:00 बजे मधुपुर से प्रस्थान करके उसी दिन 23:15 बजे राँची स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में टाटीसिलवाई, मेसरा, बरकाखाना, हज़ारीबाग़ टाउन, कोडरमा, महेशपुर, धनपुर, जमुआ, न्यू गिरिडीह स्टेशनों पर रुकेगी. यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी और इसमें एसी चेयर कार और एसी एक्जीक्यूटिव क्लास (विस्टाडोम कोच) जैसी उन्नत सुविधाएं भी होंगी.मौके पर मौजूद सांसद निशिकांत दुबे और आसनसोल के डीआरएम चेतना नंद सिंह ने बताया कि भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के हर संभव प्रयास करने के लिए तत्पर रहती है.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा
4+