भाई की कलाई पर इस मुहूर्त में बांधे राखी, जानिए इस रक्षाबंधन कौन सा बन रहा शुभ योग 

19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है,यह त्यौहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांध कर भाई से अपनी रक्षा करने का वचन लेती है वहीं हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.  हालांकि इस साल भद्रा होने के कारण राखी बांधने की शुभ मुहूर्त को लेकर सभी लोग कन्फ्यूज है, कि किस मुहूर्त में राखी बांधना हैं. बता दे कि इस साल की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त सुबह 3 बजकर 4 मिनट से शुरू हो रही है और रात 11 बजकर 55 मिनट पर इस तिथि का समापन होगा. वहीं रविवार की रात 12:21 से लेकर सोमवार को 1:25 तक भद्रा का समय है. ज्योतिष के अनुसार भद्रा में शुभ कार्य करना नहीं चाहिए इसलिए इस दिन राखी नहीं बांधनी चाहिए है. 

भाई की कलाई पर इस मुहूर्त में बांधे राखी, जानिए इस रक्षाबंधन कौन सा बन रहा शुभ योग