बनने वाली हैं दुल्हन तो अभी से ही शुरू कर दें स्किन केयर रूटीन, नहीं पड़ेगी पार्लर ट्रीटमेंटस की जरूरत
.jpg)
.jpg)
टीएनपीडेस्क(TNPDESK):शादियों का सीज़न शुरू है, ऐसे में अगर दुल्हन पालन में पैसा ख़र्च किए बिना चमकदार चेहरा चाहती है तो कुछ घरेलू नुस्खे को अपना लें इससे चेहरे चमक उठेंगे. शादी के दिन खास दिखने के लिए दुल्हन महीनों पहले तैयारी करने लगती है. चेहरे में ग्लो लाने के लिए इस ट्रीटमेंट लेना शुरू कर देती है.तो चलिए ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे बताते हैं, जो दुल्हन के लिए फायदेमंद होगा.
.jpeg)
शहद और गुलाब जल
शहद और गुलाब जल मिलाकर कुछ देर चेहरे पर लगाएं फिर 15 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें. इससे आपके चेहरे की नमी बरकरार रहेगी, साथ ही चेहरे में ग्लो आएंगी.
.jpeg)
बेसन और दही का पेस्ट
शादी के डेट से एक महीना पहले बेसन और दही का पेस्ट लगाने से यह चेहरे से टैनिंग रिमूव कर देती है, जिससे चेहरा चमकदार बन जाता हैं.
.jpeg)
चुकंदर और शहद
चुकंदर में आयरन के साथ एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, जो त्वचा को चमकदार के साथ सॉफ़्ट भी बनाता है. दरअसल चुकंदर और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा में किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है.
.jpeg)
संतरे के छिलके का पाउडर
संतरे के छिलके का पाउडर चेहरे के लिए रामबाण के समान माना जाता है. ये चेहरे में ग्लो लाने के लिए बरसों से चला रहा है. दरअसल संतरे के छिलके को सुखाकर उसका पाउडर बना लें, फिर उसमें नींबू का रस और शहद मिलाकर लगाएं. हल्के सुखने के बाद इसे अच्छे से धो लें. चेहरे की डेड स्किन के साथ ये सभी समस्याओं को ख़त्म कर देगी.
4+