टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- साल में जून का महीना तपती दोपहरी और गर्मी का होता , हालांकि बारिश की दस्तक भी हो जाती है . मॉनसून इस महीने के आखिर तक आ भी जाता है . यह साल का छठा महीना भी होता है. आज हम बात करने जा रहे हैं जून में जन्में लोगों का स्वभाव और व्यक्तित्व कैसा होता है. उनका करियर, उनकी रुची औऱ विशेषताएं क्या-क्या होती है . हम उनके बारे में आपको बताते हैं . ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जून में जन्में लोगों की राशि मिथुन या कर्क होती है.
स्वभाव के बेहद विनम्र होते हैं.
लोग स्वभाव से विनम्र होते हैं। अपने स्वभाव के चलते हमेशा दूसरों की मदद करने से लिए तैयार रहते हैं। ऐसे लोग किसी की मदद करने के लिए बिल्कुल पीछे नहीं हटते हैं। अपने इसी स्वभाव के कारण यह लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहते हैं। साथ ही इनका स्वभाव बहुत ही मिलनसार होता है। वें जहां भी जाते हैं वहां लोगों के साथ एक अच्छा बॉन्ड बना लेते हैं। इन लोगों को कोई भी काम हड़बड़ी में करना पसंद नहीं होता है. यह लोग बहुत तरीके से योजना बनाकर ही कोई काम करते हैं.
इनके दिमाग की बात करें तो, ये कब बिगड़ जाए या सही हो जाए, कुछ कह नहीं सकते हैं। कभी –कभी ये लोगों से बात करते हुए इतना खुश नजर आय़ेंगे और अचानक कब गुस्से से लाल हो जायेंगे . आपको पता नहीं चलेगा . इनका मिजाज पल-पल बदलता रहता है . हालांक, ज्यादा वक्त तक ये नाराज नहीं रहते हैं. साथ ही ऐसे लोग अपनी भावनाओं पर बहुत काबू रखते हैं और आसानी से किसी के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं करते हैं.
डॉक्टर, टीचर और पत्रकार बनते हैं
जून में जन्में लोग ज्योतिष के मुताबिक अधिकत्तर डॉक्टर, पत्रकार, टीचर, मैनेजर या अफसर बनते हैं. साथ ही ऐसे लोगों को नाचने और गाने का भी शौक रखते हैं. वहीं, ये लोग स्वभाव से थोड़ा जिद्दी भी होते हैं.ज्योतिष के अनुसार, ज्यादातर जून में जन्में लोग अपनी ही कल्पनाओं में खोए रहते है. हालांकि यह स्वभाव से काफी विनम्र होते हैं. ये लोग जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं
लकी रंग और अंक
जून में जन्में लोगों का लकी रंग ग्रीन, पीला और मजेंटा है. वही अंक 9 और 6 है . इनके लिए लकी रत्न रुबी और मोती है.
4+