टीएनपी डेस्क(TNP DESK):हमारे देश में आए दिन गरीब मजदूर और किसान आर्थिक तंगी से परेशान होकर सुसाइड कर लेते हैं. उनके पास इस कदम के उठाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर किसी डॉक्टर ने सुसाइड किया. उत्तराखंड से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां आर्थिक तंगी से परेशान होकर डॉक्टर दंपति ने जहर का इंजेक्शन लगाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली.
आर्थिक तंगी से परेशान डॉक्टर दंपति ने की आत्महत्या
भारत में कुछ प्रोफेशन ऐसे है, जिनके नाम भर से ही करोड़ों रुपए दिखने लगते है. जिसमें डॉक्टर इंजीनियर शामिल है. हमारे देश में यदि किसी के घर में एक आदमी भी डॉक्टर बन जाता है तो लोग पूरे परिवार को कभी पैसे की कमी नहीं होती है. लेकिन उत्तराखंड से इस मामले के सामने आने के बाद लोग हैरान है. कि क्या कभी डॉक्टर के पास भी पैसे की कमी हो सकती है.
पत्नी को कैंसर की बीमारी होने के बाद घर का खर्चा चलाना हो गया था मुश्किल
आपको बताये कि ये पूरा मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का है. जहां डॉक्टर दंपति ने पैसे की तंगी से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया. खबर सुनने के बाद सभी लोग हैरान हैं. मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर के काशीपुर स्थित श्री कृष्ण हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर इंद्रेश शर्मा उम्र लगभग 50 साल है. अपनी पत्नी संग इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
जहर का इंजेक्शन लगाकर किया सुसाईड
जिनकी एक एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है. और एक 12 साल का का बेटा भी है. उनकी पत्नी वर्षा को कैंसर की बीमारी है. उनके इलाज में काफी पैसे लगते हैं. पैसे की इतनी कमी थी कि वे अपने बेटे को स्कूल तक नहीं भेज पाते है. इलाज, बच्चे की पढ़ाई और घर के खर्चे के लिए पैसा नहीं था. जिससे तंग आकर दोनों ने ये कदम उठाया.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब उनका बेटा रुम में आया. उसने देखा कि माता-पिता बेड पर पड़े हुए हैं. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट-प्रियंका कुमारी
4+