टीएनपी डेस्क(TNP DESK):रेलवे की ओर से आए दिन टिकट की चेकिंग अभियान चलाया जाता है. जिसमें बिना टिकट ट्रेन से सफर करने वालों से जुर्माना वसूली जाती है. इसके साथ ही नियम तोड़ने वालों पर भी कार्रवाई की जाती है. लेकिन 31 मई को बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन ने एक दिन में इतनी बड़ी रकम की वसूली की गई. जिसको सुनकर आप जानकर हैरान हो जाएंगे.
समस्तीपुर रेलवे स्टेशन ने एक दिन में वसूला 47 लाख जुर्माना
इंडियन रेलवे की ओर से ट्रेन में सफर करने के दौरान नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. इसी कड़ी में बुधवार को समस्तीपुर रेल मंडल ने टिकट चेकिंग अभियान चलाकर 5903 यात्रियों को पकड़ा. जिन लोगों से लगभग 47 लाख रुपये की वसूली की गई.
158 टिकट चेकिंग कर्मचारियों को लगाया गया था
31 मई को समस्तीपुर सहरसा, बापूधाम, दरभंगा नरकटियागंज मोतिहारी और सीतामढ़ी स्टेशनों पर मुख्य रूप से 158 टिकट चेकिंग स्टाफ लगाया गया था. जिनको टीम बनाकर अलग-अलग स्टेशनों और ट्रेनों पर लगाया गया. इस दौरान 5903 लोग रेलवे नियम तोड़ते पकड़ाये. वहीं इसके बाद बिना टिकट सफर करनेवालों यात्रियों में हड़कंप मचा है.
4+