रांची(RANCHI): दुर्गा पूजा की धूम राजधानी राँची के चारों ओर देखी जा रही हैं, ऐसे में राजधानी के ट्रैफिक को देखते हुए ट्रैफिक एसपी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है जहाँ लोग अपनी गाड़ी पार्क कर मेले का आनंद ले सकेंगे.
इन जगहों पर श्रद्धालु करेंगे अपनी वाहन पार्क
- डोरंडा, सुजाता चौक से मेन रोड आने वाली निजी वाहनों के लिए सैनिक मार्केट और चर्च कॉम्प्लेक्स में की गई पार्किंग की व्यवस्था.
- फिरायालाय से बकरी बाजार जाने वाले श्रद्धालुओं के निजी वाहन के लिए जिला स्कूल एवं बाल कृष्णा स्कूल कैंपस में पार्किंग की व्यवस्था.
- डंगराटोली से सर्जना चौक की ओर जाने वाले वाहनों के लिए संत जोंस स्कूल कैंपस में पार्किंग की व्यवस्था .
- लालपुर से कोकर जाने वाले वाहनों के लिए साधु मैदान और बिजली ऑफिस में पार्किंग की व्यवस्था.
- पुराना विधानसभा मैदान स्थित पंडाल में जाने के लिए वाहनों को शहीद मैदान में पार्किंग की व्यवस्था.
- स्टेशन रोड पूजा पंडाल जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड से चुटिया थाना मोड़ तक रोड के दोनों तरफ और रेलवे पार्किंग में पार्किंग की व्यवस्था.
- खेलगांव से कोकर जाने वाले वाहनों को राम लखन यादव कॉलेज कैंपस में कर सकते है पार्किंग.
कांके रोड से बकरी बाजार जाने वाले वाहनों को न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड में करेंगे पार्क.
- पिस्का मोड़ से दुर्गा मंदिर चौक रातू रोड आने वाले वाहनों के लिए जयसवाल पेट्रोल पंप के सामने पार्किंग की व्यवस्था.
- बरियातू रोड से बकरी बाजार जाने वाले वाहन जाकिर हुसैन पार्क में की जाएगी पार्किंग.
- हरमू बाइपास से किशोरगंज जाने वाले वाहन मुक्तिधाम से किशोरगंज के बीच सड़क किनारे कर सकते है वाहन पार्क.
- हरमू पूजा पंडाल में जाने वाले श्रद्धालु अपने वाहन को हरमू मैदान में करेगे पार्क.
बरियातू पूजा पंडाल में जाने वाले श्रद्धालुओं की वाहनों की बरियातू मैदान में पार्किग की व्यव्स्था.