रांची(RANCHI): झारखंड में अहले सुबह से आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी की दबिश पड़ी है. कई अंचल अधिकारी समेत दलालों के ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. रांची के जगन्नाथपुर, मोरहाबादी और पिस्का मोड में छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी ईडी के नाम पर की गई करोड़ों रुपये की वसूली से जुड़े मामले में की जा रही है. सभी ठिकानों पर कई दस्तावेज और डिजिटल उपकरण मिले हैं, जिसकी जांच जारी है. वहीं, धनबाद DTO के ठिकानों से करोड़ों रुपए कैश बरामद करने की सूचना मिली है.
कई तथ्य आने वाले हैं सामने
बता दें कि, रविवार को रांची के पंडरा थाना में एक मामला दर्ज किया गया था. जिसमें ईडी के केस को मैनेज करने का जिक्र किया गया है. कई अंचलाधिकारी से करोड़ों रुपये की वसूली की गई है. जिसमें चार्ज शीट में नाम हटाने का हवाला दिया गया है. केस दर्ज होने के बाद जालसाजी करने वालों को पुलिस भी तलाश रही है. वहीं, दूसरी ओर ईडी ने भी जांच शुरू कर दिया है. इस छापेमारी के बाद कई तथ्य निकल कर सामने आएंगे. फिलहाल रेड कितनी लंबी चलने वाली है यह बताना मुश्किल है. लेकिन इतना तो साफ है कि छापेमारी में बरामद दस्तावेज के आधार पर कई लोग ईडी की रडार पर आएंगे.
4+