रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुर्गा पूजा के अवसर पर महिलाओं को एक बड़ी ख़ुशखबरी दी है. दरअसल महिलाओं के खाते में मईयां सम्मान योजना की राशि मंगलवार से जानी ही शुरू हो गई है. बता दे कि हेमंत सरकार की ओर से झारखंड की महिलाओं के खाते में मईयां सम्मान योजना की तीसरी किस्त की राशि भेजी जा रही है. पहली बार रक्षा बंधन में तो, वहीं दूसरी राशि करमा पर्व पर जारी की गई थी. इसी स्कीम पर अब दुर्गा पूजा पर भी महिलाओं के खाते में डीबीटी के जरिये पैया भेजा रहा है.
ट्वीट कर मुख्यमंत्री ने तीसरी किस्त की दी जानकारी
दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से सोमवार को ट्वीट कर राशि भेजने की जानकारी दी गई थी. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि नवरात्रि के पावन बेला में मंगलवार को वीरभूमि लोहरदगा में महिला सम्मान राशि की तीसरी किस्त बहनों के खाते में भेजी जाएगी. उन्होंने लिखा कि पिछले 2 महीनें में राशि की यह तीसरी किस्त है जिसे समय पर भेजी गई है. उन्होने पोस्ट में यह भी लिखा है कि अगर केंद्र सरकार झारखंड के 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये वापस कर दे तो, तत्काल इस राशि को दोगुनी कर दी जाएगी.
4+