दुमका(DUMKA): पाकुड़ में पुलिस और छात्रों का बवाल अभी शांत हुआ नहीं की अब दुमका में पुलिस पर दुकानदार को पीटने का आरोप लगा है. दुमका के काठीकुंड पुलिस पर नशे के हालत में चाय दुकानदार को थाना बुला कर मारपीट करने का मामला सामने आया. इतना ही नहीं दुकानदार की पत्नी और माँ को भी पीटने का आरोप लगा है.
क्या है मामला
जिला के काठीकुंड थाना की पुलिस पर पति-पत्नी सहित मां को पीटने का आरोप लगा है. आरोप है कि थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक ताराचंद मंडल ने शनिवार की देर शाम नशे की हालत में चाय दुकानदार प्रशांत मंडल की जमकर पिटाई कर दी और थाना लेकर चले गए. जब प्रशांत की पत्नी और मां थाना गई तो उनके साथ भी जमकर मारपीट की गई. इससे नाराज घर के लोगों ने ग्रामीणों के साथ थानेदार व एएसआइ के निलंबन की मांग करते हुए आठ घंटे तक दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग को जाम रखा. बीडीओ ममता मरांडी व पुलिस निरीक्षक नंद किशोर के समझाने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
नशे की हालत में की गई पिटाई
जानकारी के अनुसार काठीकुंड थाना के सामने प्रशांत मंडल की चाय- बिस्कुट की दुकान है. शनिवार देर शाम थाना के सहायक अवर निरीक्षक ताराचंद मंडल नशे की हालत में दुकान पहुचे और मारपीट करते हुए दुकानदार को घसीटते हुए थाना ले गए. थाना में थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार की मौजूदगी में सहायक अवर निरीक्षक ताराचंद ने जमकर पीटा. जब पीड़ित के पत्नी पिंकी देवी व मां ममता देवी ने थाना जाकर मारपीट की वजह जाननी चाही तो पत्नी और मां के साथ भी मारपीट की गई.
शिकायतकर्ता की मानें तो रात में पुलिस कर्मी ने आकर दबंगई दिखाते हुए दुकानदार से दुकान का कागजात मांगा, जिस पर दुकानदार ने रविवार की सुबह कागजात देने की बात कही. इस पर ताराचंद ने पति-पत्नी और मां के साथ मारपीट की. रविवार सुबह खबर मिलते ही तेलियाचक बाजार के ग्रामीणों ने पति-पत्नी और मां के पीटने के आक्रोश में थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार और सहायक अवर निरीक्षक ताराचंद को निलंबित करने को लेकर सुबह दस से शाम छह बजे तक सड़क जाम रखा. बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता मरांडी और पुलिस निरीक्षक नंदकिशोर प्रसाद के आश्वासन के बाद देर शाम जाम हटा. मौके पर मुफ्फसिल पुलिस निरीक्षक नीतीश कुमार, मुफ्फसिल कांस्टेबल बबन कुमार सिंह, गोपीकांदर थाना प्रभारी रंजीत मंडल, दुमका दिग्घी प्रभारी अनुज कुमार उपस्थित थे.
रिपोर्ट : पंचम झा
4+