नवादा(NAWADA): झारखंड में साइबर अपराधियों की बोलबाला तो है ही लेकिन, अब बिहार में भी साइबर अपराध चरम पर पहुंच चुका है. ताजा मामला बिहार के नवादा जिले का है. जहां लोन दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले 11 साइबर अपराधी को साइबर पुलिस ने धर दबोचा है.
पुलिस ने 11 ठगों को दौड़ाकर पकड़ लिया
वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लैपटॉप, 34 मोबाइल, 13 सिम कार्ड,168 पन्नों का कस्टमर डाटा बरामद किया गया है. साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गांव के बगीचे से करीब 20-25 की संख्या में बैठे साइबर अपराधी धनी फाइनेंस प्राइवेट कंपनी से सस्ते दर पर लोन दिलाने की नाम पर ठगी कर रहे थे. इसी सूचना पर एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देश पर साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी. एसआइटी की सूचना पर बगीचे की घेराबंदी कर साइबर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन, पुलिस को देख भागने लगे. इनमें से पुलिस ने खदेड़कर लगभग 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. कुछ मौके पाकर साइबर अपराधी फरार हो गये.
4+