टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में इन दिनो मानसून मेहरबान दिख रहा है.जिसकी वजह से राज्य के सभी जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है.वही आनेवाले तीन दिनों तक झारखंड में भारी बारिश और बज्रपात की भी संभावना है.लेकिन अभी भी झारखंड में बारिश का डिफिशिएंसी रेट 42% है.यानी अभी भी झारखंड में पिछले साल के मुकाबले बहुत कम बारिश हुई है.आईएमडी ने उम्मीद जताई है कि तीन दिनों की लगातार बारिश से आनेवाले दिनों में बारिश के डिफिशिएंसी रेट में कमी हो सकती है.
रविवार को सबसे अधिक बारिश, बोकारो जिले में हुई
पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची सहित राज्य के सभी जिलों में बारिश देखने को मिली.वही रुक रुककर हो रही बारिश की वजह से दोपहर के समय लोगो को गर्मी का एहसास हुआ.लेकिन शाम को हुई बारिश से लोगो को राहत मिली.रविवार को सबसे अधिक तापमान गोड्डा जिला में 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वही सबसे कम तापमान राजधानी रांची का 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वही सबसे ज्यादा बारिश बोकारो में 70.5 मिलीमीटर हुई.
आज भी झारखंड में सक्रिय रहेगा मानसून
वहीं आज यानी सोमवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी पुरे राज्य में अच्छी खासी बारिश की उम्मीद है.आईएमडी की माने तो झारखंड में दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चूका है जिसकी वजह से झारखंड के अलग-अलग जिलों में कहीं हलकी तो कहीं भारी बारिश देखी जा रही है.मौसम विभाग की माने तो आनेवाले 3 दिनों तक झारखंड में भारी बारिश की उम्मीद है.वही वज्रपात और भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है और लोगों को सावधान रहने की चेतावनी भी दी गई है.मौसम विभाग की माने तो आज 50 से 75% रेंज की बारिश की संभावना है.
पढ़े अपने जिलों का संभावित तापमान
झारखंड के संभावित तापमान की बात करे तो आज राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं पलामू में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.गढ़वा का अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं कोयलांचल धनबाद का अधिकतम तापमान 31डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.वहीं सरायकेला का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
4+