गढ़वा(GARHWA): गढ़वा के दीपूवा मोहल्ले में तब हो हल्ला मच गया जब एक किराए के मकान में रहने वाला अगस्त नाम का लड़का परवेज अंसारी निकल गया. जिसके बाद मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी. जिसमें मामला प्रेम प्रसंग का निकला.
दरअसल, अपनी प्रेमिका जो की हिन्दू है उससे मिलने के लिए परवेज अंसारी ने अपना हिन्दू नाम रख लिया. जिसके बाद जिस किराए के मकान में उसकी प्रेमिका रहती है उसी मकान में अगस्त बनकर किराए पर रूम ले लिया. लेकिन अगस्त बने परवेज अंसारी का राज ज्यादा दिन नहीं टिक सका. क्योंकि, उसकी प्रेमिका की बड़ी बहन ने उसके राज पर से पर्दा हटा दिया.
बता दें कि, यह पूरी घटना गढ़वा के दीपूवा मोहल्ले की है. जहां एक युवक ने अपना नाम बदलकर किराये पर मकान लिया था. युवक जिसे "अगस्त" के नाम से जाना जा रहा था, असल में वह खरौन्धि थाना क्षेत्र के बजरमरवा का निवासी परवेज अंसारी निकला. यह मामला बाहर तब सामने आया जब अगस्त बने परवेज अंसारी की प्रेमिका की बड़ी बहन ने परवेज (अगस्त) को लड़की के घर देखा और उसका विरोध किया.
प्रेमिका के बड़ी बहन के विरोध करने पर परवेज ने उसे मारने के लिए दौड़ाया. जिसके बाद लड़की ने शोर मचाया और मकान मालिक ने मामले की जानकारी ली. जिसके बाद अगस्त बने परवेज की पूरी सच्चाई सामने आ गई. सच्चाई सुन मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि, युवक और युवती एक ही गांव के रहने वाले हैं और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बातें पहले भी सामने आ चुकी हैं. इसे लेकर पंचायती भी हुई थी और इसके बाद लड़की के पिता ने अपनी बेटी को गढ़वा में पढ़ाई के लिए भेज दिया था. परवेज को इसका पता चला तो उसने अपना नाम बदलकर "अगस्त" रख लिया और उसी मकान में रहने लगा ताकि अपनी प्रेमिका से मिल सके.
इस मामले में गढ़वा और खरौन्धि दोनों थाना क्षेत्रों में जांच की जा रही है. पुलिस अधीक्षक दीपक पाण्डेय ने कहा कि फिलहाल दोनों पक्षों से किसी ने भी आवेदन नहीं दिया है. वहीं, मकान मालिक ने आवेदन दिया है कि युवक ने हिंदू नाम रखकर किराए पर मकान लिया था. जांच जारी है और दोनों थाना क्षेत्रों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार
4+