पलामू(PALAMU): पलामू जिले के कजरू कला निवासी हाफिज मोहम्मद जौहर रजा सुलैमानी ने 14 वर्ष की उम्र में कुरान ए पाक हिफ्ज कर लिया है. उनके पिता इब्ने हजरत मौलाना अलहाज मोहम्मद फैजान रजा पलामुवि इस्लामी शायर हैं. इस माह मुबारक में हाफिज मोहम्मद जौहर राजा सुलेमानी ने जामा मस्जिद कजरू कला में नमाज ए तरावीह में पूरा कुरान ए पाक कजरू कला के मदरसा सज्जादिया में एक साल पहले ही कुरान मजीद का हिफ्ज मुकम्मल कर लिया था. मगर शरई रुकावट के पेशे नजर गुजिश्ता साल इन्होंने तरावीह नहीं पढ़ाई.
इस साल इन्होंने तरावीह सुनाया. इनकी तिलावत के अंदाज से मुक्तादियों में रमजान उल मुबारक की पहली रात से ही काफी खुशी देखने को मिली. इनकी इस कामयाबी पर मदरसा सज्जादिया कजरू कला के जुमला असातजा और बिलखोसुस सदर मदरसा हजरत अलहाज डॉक्टर सैयद फजलुल हुदा साहब ने दुआओं से नवाजा और कहा कि इन्होंने मदरसा सज्जादिया का नाम रोशन किया है. इस कम उम्र में हिफ्ज कुरान मुकम्मल करके इस पूरे इलाके में दूर-दूर तक अपना एक रिकॉर्ड बनाया है. यह सब इनके दादा हुजूर आमिले कुरान व सुन्नत हजरत अलहाज हाफिज व कारी मोहम्मद सुलैमान अलैहिर्रहमा का इनके ऊपर खुला फैजान है.
इस मौके पर हाफिज ए मिल्लत जामा मस्जिद के खातिबो इमाम हाफिज जलालुद्दीन साहब व इंतजामिया कमेटी ने भी मसर्रतों शादमानी का मुजाहरा किया. जनाब असगर साहब, उम्मत रसूल साहब, मास्टर अब्दुस्सलाम साहब, डॉक्टर खुर्शीद साहब, मुस्लिम अंसारी साहब, और जुमला मुक्तादियों ने हाफिज जौहर रजा साहब को रोशन मुस्तकबिल के लिए खूब दुआओं से नवाजा. हाफिज जौहर साहब की इस कामयाबी की खबर सुनकर हाजी मोइनुद्दीन साहब, मास्टर मोहम्मद इस्लाम साहब, जनाब इस्माइल अंसारी साहब, मोहतरम गुफरान राजा साहब ने खुशी और मसर्रत का इजहार किया. मालूम हो कि मस्जिद ए हाजा में आबादी के एक बुजुर्ग हाजी तेहरात हुसैन साहब एतिकाफ में बैठे हुए हैं. अल्लाह ताला इनकी इबादतों को कबूल फरमाए.
4+