गिरिडीह में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या, पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में, हो रही पूछताछ

गिरिडीह :गिरिडीह थाना क्षेत्र के बदडीहा में जमीन विवाद दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर लाठी से हमला किया गया जिसमें दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक का नाम अशोक भदानी है.
बताया जा रहा है कि मृतक अशोक भदानी एवं उनके पुत्र आमोद भदानी बदडीहा स्थित अपने नवनिर्मित भवन के दीवारों में पानी देने के लिए गए थे. इसी बीच पहला पक्ष अर्थात मृतक के गोतिया कैलाश राम, शिवपूजन, मंजू देवी और कोमल कुमारी द्वारा एक साथ मृतक पर जोरदार हमला कर दिया गया. वहीं इसी बीच बीच-बचाव करने आए मृतक के पुत्र आमोद भदानी की भी पिटाई कर दी. इस बीच आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी मिलने पर मृतक एवं उसके पुत्र को सदर अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने अशोक भदानी को मृत घोषित कर दिया तो वहीं घायल आमोद भदानी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया.
पुलिस ने तीन लोगों को लिया हिरासत में
इधर इस घटना की जानकारी पर मुफस्सिल पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची जहां मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी लिया.
बता दें कि दूसरे पक्ष के लोग इस घटना को अंजाम देने के बाद मुफस्सिल थाना में आवेदन देने पहुंचे थे जहां पुलिस ने तीन व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. वही इस निर्मम हत्या की घटना से पूरा गांव गमगीन हो गया है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक
4+