अचानक बिना स्कॉर्ट के निकले मुख्यमंत्री,ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा,देखिए तस्वीर
.jpeg)
.jpeg)
रांची(RANCHI):मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अचानक बिना स्कॉर्ट और कोई पूर्व सूचना के रांची शहर में निकल पड़े. जिसकी तस्वीर सामने आई है. एक वैन में अधिकारियों के साथ बैठ कर शहर की सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा लिया है.
.jpeg)
देखिए एक तस्वीर में हेमंत सोरेन वैन में बैठे है. आगे कोई लाव लश्कर नहीं है.
.jpeg)
दूसरी तस्वीर में भी मुख्यमंत्री दिख रहे है. जिसमें वह शहर की ओर देख रहे है.
.jpeg)
यह यात्रा बिना कोई पूर्व सूचना के है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि रांची शहर को एक ऐसे शहर में तब्दील करना है. जिसमें हर कोई सुरक्षित घूम सके.
4+