अधजला शव मामला: पिता और भाई ने मिलकर की थी युवक की हत्या, साक्ष्य छुपाने के लिए किया ये काम


देवघर (DEOGHAR): इसी माह की 7 तारीख को देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर जोरिया के पास पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव बरामद किया था. इस घटना का उदभेदन के लिए एसपी सौरभ ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जांच के दौरान पहले पुलिस ने शव की शिनाख्त की।अधजला शव जिला के जसीडीह थाना क्षेत्र के कालीपुर गांव का रहने वाला नीतेश नंदी का था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की तो पूरे कांड का उदभेदन कर दिया. पुलिस ने नितेश की हत्या करने वाले इसके पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक नितेश नशा करने के लिए पिता और भाई से प्रतिदिन रुपिया मांगा करता था. नही देने पर पिता और भाई के साथ गाली गलौज और मारपीट किया करता था. इसी क्रम में 6 दिसंबर को भी मृतक द्वारा पिता और भाई के साथ पैसा की मांग को लेकर मारपीट कर रहा था. इससे तंग आकर पिता और भाई ने पहले नितेश की हत्या कर दी उसके बाद टेम्पू में लाद कर देवीपुर थाना क्षेत्र में फेंक दिया. साक्ष्य छुपाने के लिए बाप और भाई ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इस कांड का उदभेदन करते हुए पुलिस ने दोनों बाप बेटा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है साथ ही कांड में प्रयुक्त टेंपू को भी बरामद कर लिया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+