रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने शम्भू नाथ चौधरी,उपाध्यक्ष बिपिन देखिये पूरी लिस्ट


रांची(RANCHI): रांची प्रेस क्लब के चुनाव का परिणाम सामने आगया.इस चुनाव में अध्यक्ष के पद पर शम्भू नाथ,सचिव अभिषेक सिन्हा,उपाधयक्ष बिपिन उपाध्यक्ष,संयुक्त सचिव चन्दन और कोषाध्यक्ष में कुबेर सिंह ने जीत दर्ज की है.
नव निर्वाचित कमिटी को बधाई देने वालों का ताता लगा है.नई टीम का मनना है कि यह जीत सभी पत्रकार भाइयो की है.अब पत्रकार के हित में प्रेस क्लब आगे काम करेगा.
बता दे कि प्रेस क्लब चुनाव में 843 मतदाता है जिनमें से 700 से अधिक वोटरों ने अपने मत का इस्तेमाल इस चुनाव में किया है.विभिन्न पद के लिए 56 उम्मीदवार मैदान में थे.
4+