मानगो–पारडीह मुख्य मार्ग बंद करने पर हंगामा, विधायक सरयू राय के समर्थकों ने रोका फ्लाईओवर का काम


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): मानगो से पारडीह जाने वाले मुख्य मार्ग को बंद करने के आदेश के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ गई है. इसी को लेकर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के समर्थक मंगलवार को सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने फ्लाईओवर निर्माण कार्य को रोकते हुए मुख्य मार्ग को फिर से शुरू करा दिया.
दरअसल, पिछले दिनों उपायुक्त कारण सत्यार्थी की ओर से मानगो फ्लाईओवर निर्माण के कारण इस मुख्य मार्ग को बंद करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फैसले से हजारों लोगों की आवाजाही में भारी दिक्कतें हो रही हैं.
सरयू राय के प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने कहा कि वे फ्लाईओवर निर्माण का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि जनता की परेशानी उठाकर सामने आए हैं. उनका कहना है कि जब तक डिमना रोड के फ्लाईओवर को पूरी तरह से संचालन में नहीं लाया जाता, तब तक इस निर्माण स्थल का मुख्य मार्ग बंद नहीं किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को वैकल्पिक रास्ता मिलता रहे.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने बिना पब्लिक कंसल्टेशन और सही प्लानिंग के अचानक फैसला लिया, जिससे आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ी.
पप्पू सिंह, विधायक प्रतिनिधि ने कहा, "हम विकास कार्य के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन पहले डिमना रोड फ्लाईओवर को पूरा चालू किया जाए. उसके बाद ही इस रास्ते को बंद किया जाए, ताकि लोगों को समस्या न हो."
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
4+