IND vs SA: रांची में क्रिकेट का जबरदस्त क्रेज, JSCA में टिकट को लेकर देर रात से लगी लंबी लाइनें


रांची (RANCHI): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को होने वाले वनडे मैच को लेकर रांची में क्रिकेट का रोमांच चरम पर है. JSCA स्टेडियम में आज सुबह 9 बजे से टिकट बिक्री की शुरुआत होनी थी, लेकिन फैंस का उत्साह इतना ज्यादा है कि लोग रात से ही टिकट लेने के लिए स्टेडियम पहुंच गए.
.jpeg)
रातभर लगी रही भीड़
कई युवा और क्रिकेट प्रेमी लाइन में सबसे आगे रहने के लिए देर रात ही स्टेडियम के बाहर डेरा डालकर बैठ गए. सुबह होने से पहले ही काउंटरों के बाहर लंबी कतारें दिखाई देने लगीं.
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. स्टेडियम परिसर में बैरिकेडिंग की गई है और पार्किंग व प्रवेश द्वारों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
टिकट खरीदने के लिए 6 काउंटर
टिकट बिक्री के लिए कुल 6 काउंटर बनाए गए हैं. इनमें से एक काउंटर विशेष रूप से महिलाओं के लिए रखा गया है, ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो.
4+