रांची टू साहिबगंज एक्सप्रेसवे: 100 किलोमीटर की दूरी होगी कम, अब महज 325 किलोमीटर में पूरा होगा यह सफर

ध्यान रहे कि वर्तमान में राजधानी रांची से साहिबगंज जाने में करीबन 430 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, इस दूरी को पूरा करने में करीबन 10 घंटे का समय लगता है, जबकि इस एक्सप्रेस के निर्माण के बाद यह दूरी महज 325 किलोमीटर की रह जायेगी, इस प्रकार करीबन 100 किलोमीटर की दूरी कम हो जायेगी. इसके कारण समय और ईधन की खपत में भारी कमी आयेगी.

रांची टू साहिबगंज एक्सप्रेसवे: 100 किलोमीटर की दूरी होगी कम, अब महज 325 किलोमीटर में पूरा होगा यह सफर