अल्पसंख्यकों का जुबान छीनने की साजिश! भाजपा की राह पर झामुमो! 3712 उर्दू शिक्षक का पद सरेंडर करने के फैसले के खिलाफ मुस्लिम संगठनों में आक्रोश

मुस्लिम समाजिक संगठनों, उर्दू तंजीम और दूसरे समाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा इसके विरोद में 14 जनवरी को राजधानी रांची सहित हर जिला मुख्यालय पर इस नियमावली के प्रारुप को जलाकर विरोध दर्ज करने का एलान किया गया है. इस मामले में झारखंड छात्र संघ और आमया संगठन के अध्यक्ष एस अली ने भी राज्य सरकार के तुरंत इस फैसले को वापस तत्काल इन पदों पर बहाली की प्रक्रिया तेज करने की मांग की है. हालांकि इस मामले में अब तक राज्य सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के इस फैसले पर मुस्लिम समाज के बीच बेचैनी बढ़ती नजर आ रही है.

अल्पसंख्यकों का जुबान छीनने की साजिश! भाजपा की राह पर  झामुमो!  3712 उर्दू शिक्षक का पद सरेंडर करने के फैसले के खिलाफ मुस्लिम संगठनों में आक्रोश