रांची (RANCHI) : रांची के कटहल मोड़ के समीप एक हैवानियत की घटना घटित हुई है. यहां स्थित एक होटल में बंगाल से परीक्षा देने आई नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी की गई है. इतना ही नहीं, बदमाशों ने छात्रा से उसके कपड़े उतरवाकर उसकी अश्लील तस्वीरें भी खींच ली है. इन तस्वीरों के जरिए छात्रा से ब्लैकमेलिंग करने का भी प्रयास किया गया. वहीं, मामले का पता पीड़िता के पिता को लगने पर उन्होंने मालदा निवासी सुभेंदु मंडल, शांतनु मंडल, तमिलनाडु के अभिषेक दत्ता, अर्कापराव दत्ता और सोमनाथ शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.
4+