जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए लगातार जिला प्रशासन तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में एक अहम बैठक बुलाई गई. यह बैठक एसएसपी कार्यालय के सभागार में की गई. जिसमें, सिटी एसपी ऋषभ गर्ग, ग्रामीण एसपी, डीएसपी, सहित पुरे जिला के तमाम थानेदार मौजूद रहें. इस बैठक में एसएसपी ने पुरे जिला में हो रहें क्राइम कि घटनाओ पर लगाम लगाने को लेकर सभी उपस्थित जिला के वरिय पुलिस पदाधिकारी और सभी थानेदार को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया. ताकि क्षेत्र में हो रहें आपराधिक घटनाओ पर लगाम लगाया जा सके.
अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने का निर्देश
इस बैठक के बाद जिला के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी अपने अपने क्षेत्रों में बढ रहे अपराध के खिलाफ गस्ती की करें, ताकि अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकें.उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी को प्रमुखता से अपराधियों की गिरफ़्तारी सुनिश्चित करनी है. साथ ही पब्लिक से एक मजबूत रिलेशन बनाए. उन्होंने कहा कि शहरवासी किसी भी तरह की आपत्तिजनक लोगों को देखें तो 100 डायल पर पुलिस को सूचना दें, ताकि पुलिस द्वारा आपराधिक घटनाओ पर रोक लगाया जा सके.
4+