रांची (RANCHI): झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां निदेशक शिक्षकों को ड्रेस कोड में आने की बात कह रहे है. साथ ही यह कहते हुए नजर आ रहे है कि चप्पल पहनकर स्कूल में शिक्षक नजर आ गए तो उसकी पिटाई चप्पल से करेंगे जिससे वह चप्पल पहनने लायक नहीं रहेगा. हालांकि इस वीडियो कि पुष्टि 'द न्यूज पोस्ट' नहीं करता है. इसके साथ ही शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी को विद्यालय में आवश्यक खर्च के लिए विद्यालय विकास मद में पैसा नहीं होने पर भी धमकी देते हुए अपने पॉकेट से खर्च करने जैसे अशोभनीय एवं अमर्यादित टिप्पणी की है.
शिक्षक संघ नाराज
हालांकि इस वायरल वीडियो को लेकर शिक्षक संघ खासा नाराज है. कई संघों ने शिक्षकों के विरूद्ध निदेशक के इस बयान पर आपत्ति जताई है. कहा है कि परियोजना निदेशक की इस अभद्रता के लिए झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ विरोध जताते हुए आगाह करती है कि अगर अपनी भाषा में निर्देशक महोदय सुधार नहीं करते तो झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ उनके खिलाफ सड़क से सदन तक विरोध का बिगुल फूंकने को तैयार है.
वायरल हो रहे वीडियों से किया इंकार
इधर, आदित्य रंजन ने इस तरह के किसी भी वक्तव्य से इंकार किया है. साथ ही उन्होंने किसी पुराने वीडियो में छेड़छाड़ किए जाने की बात कही है. यह भी कहा है कि वह आवाज भी उनकी नहीं है.
4+