पुलिस की पिटाई से पलामू के युवक की मौत! सदन में उठा दारोगा और अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग

रांची(RANCHI): झारखंड के पलामू में पुलिस की पिटाई का मामला अब सदन में गूंज रहा है. पुलिस ने नावाबाजार से युवक को हिरासत में लेकर उसकी इतनी पिटाई की, कि जिससे रिम्स में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इस मामले में अब विधानसभा में विपक्ष सरकार से सवाल पूछ रही है. सदन के बाहर महफूज के मुद्दे पर जमकर सरकार को घेरा जा रहा है.
भाजपा विधायक नवीन जयसवाल ने कहा कि पलामू में थाने में ले जाकर युवक को पीटा गया है. जिस तरह बर्बरता दिखाई गई है, वैसे ही अब सभी अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. तुरंत वैसे अधिकारियों को गिरफ्तार करने की जरूरत है.
विधायक सतेन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि पुलिस माफिया की साथी हो गई है. माफिया के साथ मिल कर लूट में शामिल है. जिस पुलिस पर आम लोगों की रक्षा की जिम्मेवारी थी अब वह भक्षक बन कर घूम रही है. अब पुलिस निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है थाने में ले जाकर उनकी पिटाई कर रही है. ऐसे में झारखंड की स्थिति बंगाल जैसी होने वाली है. यहां की जनता में पुलिस का विश्वास खत्म हो रहा है. यही वजह है कि अब पुलिस पर भी हमला बढ़ गया है.
वहीं, डुमरी विधायक ने कहा कि अगर किसी की मौत पुलिस की पिटाई से होती है तो यह जांच का विषय है. अगर अपराधी को भी गिरफ्तार किया जाता है तो उसका दायरा है. इस तरह से किसी की पिटाई नहीं की जा सकता है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+