रांची (RANCHI): राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था की दुहाई दी जाती है. पर राजधानी रांची से पत्रकार की सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है जो उन दावों पर भी सवाल खड़े करता है.
दरअसल नामकुम इलाके में रहने वाले हिंदुस्तान अखबार के वरिष्ठ पत्रकार सूरजमणि सिंह के घर पर दो युवकों ने घुसकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि दोनों आरोपियों ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि खुलेआम हथियार दिखाते हुए गोली मारने की चेतावनी भी दी, जिससे घर का माहौल दहशत में बदल गया.
घटना के समय पत्रकार के परिवार के सदस्य भी घर में मौजूद थे. अचानक हुई इस वारदात से पूरे परिवार में भय का माहौल बन गया. आरोपियों की हरकतें पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गईं, जिससे पूरी घटना का वीडियो साक्ष्य के रूप में सामने आया है. वीडियो में दोनों युवक आक्रामक अंदाज में धमकी देते और पिस्टल लहराते नजर आ रहे हैं.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी देने के पीछे क्या कारण था.
इस घटना ने एक बार फिर पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय पत्रकार संगठनों ने इस वारदात की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
4+